भागलपुर : कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को गढ़ैया मिनी मार्केट में छापा डाला तो यहां से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब मछली रखनेवाले कार्टून में नीचे शराब की बोतल व पाउच ऊपर बर्फ व मछली रखकर छिपायी गयी थी ताकि किसी को शक न हो. इस दबिश में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये लोगों पर आरोप है कि ये लोग मछली बिक्री की आड़ में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे. सोमवार की शाम को कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस गढ़ैया मिनी मार्केट स्थित मछली हटिया में दबिश डालने पहुंची. हटिया स्थित मछली दुकानदार राजेश कुमार व शीतल सिंह की दुकान के बीच नाले के पास मछली रखने का कार्टून रखा पाया. इसे जब खोला गया तो इन कार्टून में ऊपर मछली व बर्फ नीचे देसी-विदेशी शराब के पाउच व शराब मिली.
इन कार्टूनों में 200 एमएल का 600 पाउच देसी शराब, 750 एमएल की चार बोतल, 375 एमएल की 22 बोतल व 180 एमएल की 25 बाेतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस दौरान हटिया से मछली कारोबारी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी राजेश कुमार (24 वर्ष), राजेंद्र मंडल (61 वर्ष), काजीचक के मोनू मंडल (20 वर्ष) व लोदीपुर थानाक्षेत्र के लोदीपुर निवासी पवन कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर कोतवाली हाजत में रखा गया. इस बाबत काेतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जायेगा.