शहर के साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Advertisement
विजिलेंस टीम ने पकड़ी सात करोड़ की वैट चोरी
शहर के साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कोतवाली थाना ने विभागीय शिकायत पर शुरू की कंपनी की जांच भागलपुर : वाणिज्य कर विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर में सात करोड़ रुपये की वैट चोरी करने का सनसनीखेज मामला पकड़ा है. विभाग ने साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी व राजस्व का चूना […]
कोतवाली थाना ने विभागीय शिकायत पर शुरू की कंपनी की जांच
भागलपुर : वाणिज्य कर विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर में सात करोड़ रुपये की वैट चोरी करने का सनसनीखेज मामला पकड़ा है. विभाग ने साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी व राजस्व का चूना लगाने का मामला दर्ज किया है. आरोपित कंपनी ने फार्म सी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) में फर्जीवाड़ा किया. भागलपुर के उपायुक्त सह अंचल प्रभारी संजय कुमार व सहायक आयुक्त रंजीत कुमार रजक ने कोतवाली थाने में विभाग ने बिहार मूल्य वर्धित अधिनियम की धारा व भादवि की धारा के तहत भागलपुर, पूर्णिया व कोलकाता के व्यवसायी पर मामला दर्ज हुआ है. एसआई सुबोध पंडित मामले की जांच में जुट गये हैं.
पटना व भागलपुर की विजिलेंस टीम ने मारा छापा : उपायुक्त के अनुसार, पटलबाबू रोड स्थित साहा इंटरप्राइजेज में पिछले दिनों पटना व भागलपुर की अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम आयी थी. टीम की पड़ताल में पाया गया कि साहा इंटरप्राइजेज से पूर्णिया के पदमा लॉजिस्टिक ने जो खरीद की थी, उसका साहा इंटरप्राइजेज ने अपने रिटर्न में उल्लेख नहीं किया. मगर पदमा लॉजिस्टिक ने करीब सवा दो करोड़ रुपये की खरीद का दावा अपने रिटर्न में किया. पदमा लॉजिस्टिक पूर्णिया के वैसी, डेनगरहा के श्रीपुर में हैं. जांच टीम की रिपोर्ट में यह बातें सामने आयी कि साहा इंटरप्राइजेज ने सभी माल की खरीद कोलकाता के दीक्षा टिम्बर से की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement