मो आरजू हत्याकांड . डीबीए की आमसभा में अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय, हड़ताल स्थगित
Advertisement
कल से अदालत में सामान्य कामकाज
मो आरजू हत्याकांड . डीबीए की आमसभा में अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय, हड़ताल स्थगित 12 अक्तूबर से संघ ने की थी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा क्रमिक आंदोलन के तहत दोनों घटनाओं का करेंगे सांकेतिक विरोध चार नवंबर को विधिज्ञ संघ से कचहरी चौक तक निकालेंगे मौन जुलूस भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ ने आरटीआइ कार्यकर्ता […]
12 अक्तूबर से संघ ने की थी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा
क्रमिक आंदोलन के तहत दोनों घटनाओं का करेंगे सांकेतिक विरोध
चार नवंबर को विधिज्ञ संघ से कचहरी चौक तक निकालेंगे मौन जुलूस
भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ ने आरटीआइ कार्यकर्ता मो मजहरुल हक के अपहरण व हत्या करने के मामले में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी है. यह निर्णय शनिवार को संघ की आम सभा में लिया गया. साथ ही संघ ने पुलिस को 15 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है. हड़ताल स्थगन होने पर सोमवार से सभी वकील सामान्य कामकाज के लिए लौट जायेंगे. बता दें कि 12 अक्तूबर से तमाम वकील अदालत के सामान्य कामकाज से दूर थे.
सभा में वकील की हत्या सहित डीबीए परिसर में पुलिस की वकीलों के साथ मारपीट की घटना का विरोध करने की भी घोषणा की गयी. इसके तहत क्रमिक आंदोलन करके उक्त दोनों घटना का सांकेतिक विरोध जारी रहेगा. इसी कड़ी में चार नवंबर को विधिज्ञ संघ परिसर से कचहरी चौक तक संघ मौन जुलूस निकलेगा. आम सभा की अध्यक्षता राजेंद्र मंडल ने की और महासचिव संजय कुमार मोदी ने दीपावली से लेकर छठ के बीच हुए घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने कहा कि 17 अक्तूबर को डीबीए परिसर में हुई घटना को लेकर प्रशासनिक जांच शुरू हुई थी. इसमें प्रशासनिक कमेटी के सामने वकीलों ने अपने-अपने बयान दिये. इस कमेटी को 28 अक्तूबर को डीबीए परिसर में आकर जांच करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि संघ की वकील मो मजहरुल हक के हत्यारे को पकड़ने व डीबीए परिसर में मारपीट करनेवाले पुलिस कर्मियों को सजा देने की मांग बरकरार है और इसके लिए आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि पटना हाइकोर्ट में सात नवंबर को डीबीए परिसर में हुई घटना को लेकर सुनवाई है. उनके निर्देश पर प्रशासन भी जांच कर रही है.
अधिवक्ता संदीप झा ने कहा कि डीबीए परिसर सुरक्षित नहीं है और यहां पर सुरक्षा कर्मी को तैनात करना जरूरी है. अधिवक्ता मो शारिक मंजूर ने संघ के अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी लगाने की बात कही. साथ ही जिला प्रशासन से यह कहा जायेगा कि वकीलों के आर्म्स लाइसेंस आवेदन का निबटारा हो. उन्होंने निजी गार्ड को रखने की सलाह दी. वकील अरुणाभ शेखर ने कहा कि डीबीए परिसर में पुलिस दबंगई को लेकर आदमपुर थाना में वकीलों के खिलाफ फर्जी मुकदमा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपित वकील कोर्ट से मुकदमे में जमानत नहीं लेंगे. अगर प्रशासन फर्जी मुकदमा वापस नहीं लेती है तो वकील गिरफ्तारी देंगे. मौके पर अभय कांत झा, नभय चौधरी, संजय कुमार सिंह, वीरेश मिश्रा, राजू यादव, अरुण झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement