भागलपुर : मालदा डिवीजन को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियाें की भीड़ के कारण किसी भी समय दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बड़ा हादसा हो सकता है. मुंबई रेलवे स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज के पास हुए हादसे के बाद भी भागलपुर रेलवे इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या
दो और तीन पर बनाये गये फूट ओर ब्रिज इतने संकरे हैं कि हमेशा ट्रेन आने के समय चढ़ने के लिए उस पर मारामारी की स्थिति रहती है. दोनों प्लेटफॉर्म एक दूसरे से सटा है, लेकिन इसकी चौड़ाई बहुत कम है. इस कारण लोकल ट्रेन के आने पर भीड़ काफी हो जाती है. इस प्लेटफॉर्म पर एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव होता है. इस ओवर ब्रिज को थोड़ा चौड़ा कर दिया जाये, तो हादसे की आशंका भी नहीं रहेगी और यात्रियों को भी सहूलियत होगी.