23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने को गुप्त सूचना देना पड़ा महंगा, अब मिल रही धमकी

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला उत्क्रमित मध्यविद्यालय के पास शराब के नशे में जुआ खेलने की गुप्त सूचना पुलिस को देना युवक को महंगा पड़ रहा है. तीनटंगा भीमदास टोला के शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार रजक को पुलिस की गुप्त सूचना देने के बाद जुआरियों से जान मारने की धमकी मिलने […]

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला उत्क्रमित मध्यविद्यालय के पास शराब के नशे में जुआ खेलने की गुप्त सूचना पुलिस को देना युवक को महंगा पड़ रहा है. तीनटंगा भीमदास टोला के शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार रजक को पुलिस की गुप्त सूचना देने के बाद जुआरियों से जान मारने की धमकी मिलने लगी है.

जिस पुलिस की मदद राजकुमार रजक ने जुआ खेलने की गुप्त सूचना दे की थी. अब वही पुलिस के पास जान माल की गुहार के लिए थाना पहुंचे राजकुमार को यह कहकर सांत्वना दे रही है कि यह सब होता ही रहता है. मामला दीवाली की रात की है. जब उत्क्रमित विद्यालय के पास गांव के मुकेश चौधरी, नकुल कुमार सहित अन्य शराब के नशे में खुलेआम जुआ खेल रहे थे. राजकुमार रजक ने उन्हें विद्यालय से हटकर कहीं दूर जाकर जुआ खेलने को कहा तो वह लोग नहीं माने.

इस बात की सूचना श्री रजक ने गुप्त रूप से रंगरा थाने को दी. इसके बाद जुआरियों ने बाजार से घर जा रहे राजकुमार के पिता योगेंद्र प्रसाद रजक को मुकेश व नकुल ने रोककर जाति सूचक गाली देते हुए उसके पुत्र राजकुमार रजक को जान मारने की धमकी दी है. डरे सहमे योगेंद्र कुमार ने पहले रंगरा थाने में आवेदन दिया जहां से उसे एससीएसटी थाना भेज दिया. योगेंद्र रजक ने आवेदन देकर अपने व अपने पुत्र की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

पुत्र की सलामती के लिए पिता लगा रहे थानों के चक्कर
कहते हैं थाना प्रभारी
नवगछिया एससीएसटी थाना प्रभारी राम सागर पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी योगेंद्र रजक ने आवेदन देकर दी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें