भागलपुर : शहर के सोनापट्टी में तस्करी और चोरी किया हुआ सोना बेचे जाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. चोरी और तस्करी का सोना खरीदने वाले कई व्यवसायी पुलिस की गिरफ्त में भी आये हैं. दूसरे राज्यों की पुलिस भी भागलपुर आ चुकी है.
Advertisement
सोनापट्टी में तस्करी और चोरी का सोना बेचने का खेल पुराना
भागलपुर : शहर के सोनापट्टी में तस्करी और चोरी किया हुआ सोना बेचे जाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. चोरी और तस्करी का सोना खरीदने वाले कई व्यवसायी पुलिस की गिरफ्त में भी आये हैं. दूसरे राज्यों की पुलिस भी भागलपुर आ चुकी है. कटिहार लूट का सोना भी भागलपुर में […]
कटिहार लूट का सोना भी भागलपुर में बेचा गया था : पिछले साल सितंबर में कटिहार पुलिस सोनापट्टी पहुंची थी. कटिहार के व्यवसायी के यहां लूटा गया सोना सोनापट्टी
सोनापट्टी में तस्करी…
में बेचा गया था. बेचने वाले की निशानदेही पर पुलिस ने सोनापट्टी से राकेश वर्मा, सुभाष, शुभम और विष्णु को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सोना भी बरामद किया था.
सोलापुर पुलिस पहुंची थी चोरी के सोना का पता करने : पिछले साल सितंबर में ही महाराष्ट्र के सोलापुर की पुलिस चोरी का सोना सोनापट्टी में बेचे जाने की सूचना पर भागलपुर पहुंची थी. पुलिस का कहना था कि सोलापुर से सोना चोरी करने वाले ने बताया कि उसने भागलपुर के सोनापट्टी में सोना बेचा था.
आयी थी हैदराबाद पुलिस : हैदराबाद से चोरी हुआ सोना सोनापट्टी में बेचने की बात सामने आयी थी. पिछले साल 10 जून को हैदराबाद पुलिस जांच में भागलपुर आयी थी. पुलिस दो आभूषण व्यवसायी को पकड़ कर ले गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement