भागलपुर : अचानक मौसम के बदलाव से शहर अस्त-व्यस्त हो गया. शुक्रवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई, तो शहर की बदहाल सड़कें कीचड़मय हो गयी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, आद्रता 86 प्रतिशत रही.
हवा 3.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. बारिश आठ एमएम हुई. बारिश से कई मोहल्ले में जलजमाव हो गया. महेशपुर, सलाटर, गढ़कछारी, गंगटी, हुसैनाबाद, लोहापट्टी आदि स्थानों पर जलजमाव से परेशानी बढ़ गयी है. भोलानाथ पुल के नीचे दिन भर जाम की समस्या बनी रही. कई लोगों ने इधर से अपना रास्ता ही बदल लिया.