25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह बीते: शुरू नहीं हुई पीजी सेमेस्टर वन की कॉपी की जांच, पैसे के अभाव में लटका पीजी कॉपी का मूल्यांकन

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का रिजल्ट ससमय देने व सत्र नियमित करने का दावा कागज पर ही चल रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. पीजी सत्र 2015-17 के सेमेस्टर वन की कॉपी का मूल्यांकन पैसे के अभाव में अबतक शुरू नहीं हो सका है. 32 पीजी विभागों के पांच हजार […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का रिजल्ट ससमय देने व सत्र नियमित करने का दावा कागज पर ही चल रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. पीजी सत्र 2015-17 के सेमेस्टर वन की कॉपी का मूल्यांकन पैसे के अभाव में अबतक शुरू नहीं हो सका है. 32 पीजी विभागों के पांच हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट अटक गया है. परीक्षा के लगभग दो माह बीत चुके हैं. विवि से पीजी विभागों को कॉपी मूल्यांकन कराने के लिए अबतक राशि नहीं भेजी गयी है. विवि अधिकारी का कहना है कि मूल्यांकन की राशि की फाइल वित्तीय पदाधिकारी कार्यालय में बढ़ा दी गयी है. फाइल बढ़ने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.


पीजी अंग्रेजी विभाग के हेड प्रो सिया राम राय ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद से कॉपी विभाग में रखी है. कॉपी मूल्यांकन के लिए विवि से राशि अबतक विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. कॉपी मूल्यांकन में संभावित 30 से 35 हजार रुपये खर्च आते हैं. कॉपी जांच कराने के लिए बाहर से शिक्षकों को बुलाया जाता है. कॉपी मूल्यांकन व हॉल्टेज देना होता है. विवि के अन्य पीजी विभागों के हेड ने भी बताया कि कॉपी जांच कराने के लिए विवि से राशि नहीं मिली है. शनिवार को पीजी सेमेस्टर वन के छात्र रिजल्ट प्रकाशन की तिथि जानने विवि पहुंचे थे. परीक्षा विभाग के अधिकारी रिजल्ट जारी करने की बताने से इंकार दिया. परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन संबंधित फाइल वित्तीय अधिकारी के यहां बढ़ा दी गयी है. कार्यालय से ही सारी प्रक्रिया पूरा होने में देरी हो रही है. फाइल आने के बाद पीजी विभागों को मूल्यांकन की राशि भेज दी जायेगी.
पार्ट थ्री का रिजल्ट नवंबर तक: विवि के पार्ट थ्री आर्ट्स परीक्षा का रिजल्ट नवंबर तक आने की संभावना है. छात्र संघ चुनाव के आंदोलन के कारण टेबलेशन का काम बंद रहा. दो दिन बाद विवि में फिर से दीवाली व छठ पूजा की एक सप्ताह बंदी है. ऐसे में टेबलेशन का काम प्रभावित रहेगा. 30 हजार से अधिक छात्रों का आर्ट्स में रिजल्ट आना है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
बीएड व लॉ कॉपी का नहीं हो सकी कोडिंग
बीएड फाइनल वर्ष के छात्रों की परीक्षा तीन माह से ज्यादा समय बीत गया है. कॉपी की कोडिंग नहीं होने से विवि में धूल फांक रही है. लॉ परीक्षा की कॉपी का भी यही हाल है. कॉपी की कोडिंग अबतक नहीं हुई है. हालांकि बीएड के छात्र रिजल्ट की स्थिति जानने विवि पहुंच थे.
प्री-पीएचडी कॉपी की जांच नहीं हुई
प्री-पीएचडी परीक्षा के एक माह बीत गये है. कॉपी की जांच अबतक नहीं हो पायी है. छात्र संघ चुनाव व आंदोलन को लेकर कॉपी मूल्यांकन संबंधित प्रक्रिया विवि में पूरी नहीं हो सकी. पीआरओ डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के आने के बाद कॉपी मूल्यांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी करने के गोपनीय स्थान पर भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें