गोपालपुर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी मिश्रा ने मध्य विद्यालय डुमरिया की रसोइया रिंकी देवी को बर्खास्त करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया गया है. रसोइया पर आरोप है कि मंगलवार को उसने मध्याह्न भोजन के दौरान दूसरी कक्षा की छात्रा नूतन कुमारी को गर्म सब्जी की बाल्टी में डाल दिया था, जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी थी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया था. एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझा कर विद्यालय का ताला खुलवाया था.
Advertisement
बर्खास्त होगी मवि डुमरिया की रसोइया
गोपालपुर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी मिश्रा ने मध्य विद्यालय डुमरिया की रसोइया रिंकी देवी को बर्खास्त करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया गया है. रसोइया पर आरोप है कि मंगलवार को उसने मध्याह्न भोजन के दौरान दूसरी कक्षा की छात्रा नूतन कुमारी को गर्म सब्जी की बाल्टी में डाल दिया था, जिससे […]
कहती हैं बीइओ : बीइओ रीता कुमारी मिश्रा ने बताया कि इस तरह के अमानवीय व्यवहार करने वाली रसोइया को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है.
एमडीएम में गड़बड़ी के लिए पांच स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से वसूली जायेगी राशि : उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन में अनियमिता की शिकायत पर गोपालपुर प्रखंड के पांच विद्यालयों मध्य विद्यालय मियां टोली, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पचगछिया, कन्या प्राथमिक विद्यालय रतनगंज, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया व मध्य विद्यालय धरहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से राशि वसूलने का निर्देश जिला मुख्यालय से मिला है. किसी भी परिस्थिति में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
स्कूल में में बंद मिला एमडीएम
एमडीएम के जिला प्रबंधक उज्ज्वल कुमार व प्रखंड साधनसेवी भूपेश कुमार ने गुरुवार दोपहर मध्य विद्यालय आजमाबाद का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में राशन व राशि होने के बावजूद एमडीएम बंद मिला. जिला प्रबंधक ने बताया कि इस विद्यालय में एमडीएम बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी, जो सही मिली. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने बताया कि एचएम से एमडीएम की राशि वसूलने की कार्रवाई की जायेगी. मध्य विद्यालय डुमरिया का भी निरीक्षण किया.
प्रावि बिंदटोली कदवा में पांच में चार शिक्षक नदारद
ढोलबज्जा . नवगछिया प्रखंड के कोसी पार खैरपुर कदवा के प्रावि बिंदटोली कदवा में गुरुवार को पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सिर्फ एक शिक्षक ले रहे थे. यहां पांच शिक्षक पदस्थापित हैं. उनमें से एक भारती कुमारी करीब डेढ़ साल से मातृत्व अवकाश पर थीं. दो माह पहले उन्होंने ज्वाइन किया है, लेकिन स्कूल नहीं आती हैं. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों के नहीं आने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
कहते हैं बीइओ : बीइओ दिनेश प्रसाद ने बताया कि अनुपस्थित रहने के कारण भारती कुमारी का वेतन रोक दिया गया है. शिक्षकों की कमी को लेकर आवेदन मिलने पर व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement