23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदवाट से नाथनगर रोड की होगी मरम्मत

भागलपुर : लंबे समय से फंसी कई सड़कों के निर्माण व मरम्मत योजना को मंजूरी मिली है. इस पर लगभग 755 लाख रुपये खर्च आयेगा. दाउदवाट से कंझिया हुलास (नाथनगर) जाने वाली 4.305 किमी लंबी रोड लगभग एक दशक बाद मरम्मत होगा. यह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना से बनी थी. रोड बनने के बाद […]

भागलपुर : लंबे समय से फंसी कई सड़कों के निर्माण व मरम्मत योजना को मंजूरी मिली है. इस पर लगभग 755 लाख रुपये खर्च आयेगा. दाउदवाट से कंझिया हुलास (नाथनगर) जाने वाली 4.305 किमी लंबी रोड लगभग एक दशक बाद मरम्मत होगा. यह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना से बनी थी. रोड बनने के बाद से यह बदहाल था.

इसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही नहीं के बराबर हो रही थी. मरम्मत पर खर्च लगभग 93 लाख रुपया आयेगा. इसके साथ एलओ-36 से गंगाप्रसाद (नवगछिया) 4.716 किमी लंबी सड़क का मरम्मत होगा. इस पर 58.180 लाख रुपये खर्च आयेगा. वहीं हरिदासपुर से दीदारपुर के बीच हाइलेबल ब्रिज के दोनों साइट प्रोटेक्शन वाल का निर्माण होगा.

इस पर भी लगभग 85.654 लाख रुपये खर्च आयेगा. यह सभी कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर चार से छह माह में करायेगा. मंजूरी मिलने के साथ ही विभाग स्तर से टेंडर निकाला गया है. कांट्रैक्टर के लिए निविदा कागजात डाउनलोड करने की तिथि नौ से 16 अक्तूबर है. कागजात अपलोड करने की तिथि 16 अक्तूबर है. टेंडर 17 अक्तूबर को खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें