18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर क्राइम इंटेलिजेंस की नजर

रेलवे बोर्ड को भी इस बारे में मिली है जानकारी, सभी मुख्यालय और डिवीजन को निर्देश पूजा में टिकट की अवैध बिक्री और तत्काल टिकट के नंबर पर भी है नजर भागलपुर : मुख्यालय से लेकर मालदा डिवीजन तक दीपावली और छठ को लेकर आरक्षण टिकट की अवैध बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के […]

रेलवे बोर्ड को भी इस बारे में मिली है जानकारी, सभी मुख्यालय और डिवीजन को निर्देश

पूजा में टिकट की अवैध बिक्री और तत्काल टिकट के नंबर पर भी है नजर
भागलपुर : मुख्यालय से लेकर मालदा डिवीजन तक दीपावली और छठ को लेकर आरक्षण टिकट की अवैध बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ लग गया है. इन दोनों त्योहारों में रिजर्वेशन टिकट की अवैध बिक्री की खबर रेलवे बोर्ड तक को है. रेल सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने भी इस अवैध बिक्री को रोकने के लिए देश के सभी मुख्यालय और डिवीजन को निर्देश जारी किया है. रिजर्वेशन काउंटर पर नजर रखी जा रही है. टिकटों की अवैध बिक्री और दलालों पर अंकुश लगाने के लिए मालदा आरपीएफ का क्राइम इंटेलिजेंस डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन और तत्काल टिकट की बिक्री पर नजर रखे हुए है.
हाल के दिनों मालदा के क्राइम इंटेलिजेंस ने पीरपैंती स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से दो कर्मियों को हिरासत में लिया था और पूछताछ की थी. वहीं भागलपुर से भी टिकट की दलाली में लिप्त कई लोग पकड़े गये थे. मालदा डिवीजन के आरपीएफ के क्राइम इंटेलिजेंस के एक बड़े पदाधिकारी ने बताया कि दीपावली और छठ में टिकट की अवैध बिक्री और टिकट की अवैध बिक्री करनेवाले दलालाें को पकड़ने के लिए टीम अपना काम कर रही है. टीम ने पीरपैंती में दो रेल कर्मी और भागलपुर में कई लोगों को पकड़ा था,जो इस खेल में शामिल थे.
बड़े स्टेशनों पर इंटेलिजेंस की टीम तैनात
टिकट की अवैध बिक्री और लाइन में लगे लोगों को तत्काल टिकट का नंबर मिल रहा है कि नहीं, इस पर नजर रखने के लिए मालदा डिवीजन के क्राइम इंटेलिजेंस की टीम डिवीजन के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर अपनी नजर रखे हुए है. अभी के समय काउंटर पर दलाल के ही अधिक लोग रहते हैं, जो लाइन में लगकर तत्काल टिकट कटा कर उसे महंगे दामों में बेच दे रहे हैं. वहीं लोकल आरपीएफ भी भागलपुर के रिजर्वेशन काउंटर पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें