आक्रोश. बिजली कर्मियों के जेल जाने से नाराज थे परिजन व मुहल्लेवासी
Advertisement
पहले नोकझोंक, फिर मारपीट
आक्रोश. बिजली कर्मियों के जेल जाने से नाराज थे परिजन व मुहल्लेवासी पहले सीइओ से तकरार उसके बाद महाप्रबंधक के चेंबर पहुंचे लोग भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल से नाराज लोगों ने गुरुवार की दोपहर कार्यालय महाप्रबंधक विनोद असवाल की उनके ही चेंबर में पिटाई कर दी. अगरपुर की घटना में जेले भेजे गये हिमांशु […]
पहले सीइओ से तकरार उसके बाद महाप्रबंधक के चेंबर पहुंचे लोग
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल से नाराज लोगों ने गुरुवार की दोपहर कार्यालय महाप्रबंधक विनोद असवाल की उनके ही चेंबर में पिटाई कर दी. अगरपुर की घटना में जेले भेजे गये हिमांशु की मां सविता देवी व पिता विवेकानंद मुहल्ले के 20-25 लोगों के साथ कार्यालय पहुंचे थे. वे पहले सीइओ के चेंबर में गये और उनसे अपने जेल में बंद बेटे को लेकर नाराजगी जतायी. उनका कहना था कि जब उनका बेटा निर्दोष है, तो फिर उन्हें जेल कैसे भेजा गया. इस पर परिजनों और सीइओ के बीच नोकझोंक हो गयी. सीइओ ने सभी को जीएम असवाल के पास भेज दिया. इसके बाद सभी लोग जीएम चेंबर में पहुंचे और अपना सवाल दोहराया.
यहां भी दोनों में नोकझोंक होने लगी. जीएम के कड़े रुख से आक्रोशित परिजनों ने जीएम का कॉलर पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. महिला उनका कॉलर पकड़ी रही और लोग पिटाई करते रहे. मौके पर काफी संख्या में कंपनी से नाराज उपभोक्ताओं ने भी जीएम को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान जीएम ने महिला के हाथ पर दांत काट कर कॉलर छुड़ाने का प्रयास किया. दांत काटने से लोग और उग्र हो उठे और जीएम की जमकर पिटाई की. जीएम पूरी तरह जब भीड़ से घिर गये, तो खुद को बचाने के लिए उन्हें भागना पड़ा. इस दौरान कार्यालय के अन्य कर्मी भी पिटाई के डर से भाग खड़े हुए.
एफआइआर के लिए मांगा लिखित और वीडियो फुटेज
घटना की सूचना पर सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा, डीएसपी शहरयार अख्तर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद सीइओ संजीव सिन्हा के चेंबर में दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान बिजली संघर्ष उपभोक्ता समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता भी मौजूद थे. एसडीओ व डीएसपी ने सीइओ से एफआइआर के लिए लिखित आवेदन व वीडियो फुटेज मांगा. एसडीओ ने नामजद प्राथमिकी कराने की बात कही. इसको सीइओ ने स्वीकार किया. मौके पर समिति के संयोजक श्री गुप्ता ने उपभोक्ताओं के समर्थन में कहा कि कंपनी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये, तो इस तरह की घटना नहीं होगी. इधर, रात आठ बजे तक एफआइआर दर्ज कराने से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
मायागंज बिजली ऑफिस में लावारिस पड़ी है इंजीनियर की बाइक: अगरपुर की घटना में जेल भेजे गये सीनियर इंजीनियर अजय कुमार की बाइक पिछले चार दिनों से लावारिस अवस्था में मायागंज बिजली ऑफिस में पड़ी है. गुरुवार को ऑफिस के कर्मचारी द्वारा परिजन को फोन कर सूचना दी गयी. उन्होंने बाइक ले जाने के लिए कहा गया. साथ ही इंजीनियर अजय का आइ-कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑफिस में है, जिसे परिजन से कलेक्ट करने को कहा गया है.
अगरपुर की घटना में जेल गये कर्मियों के परिजनों ने कार्यालय में घुस कर मारपीट की. परिजनों को लगता है कि हमारे चलते वे जेल गये हैं, जबकि ऐसा नहीं है. परिजनों का आरोप निराधार है. यह बात समझाने की भरपूूर कोशिश की मगर, वे नहीं माने और मारपीट की.
विनोद असवाल, महाप्रबंधक, बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement