21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत की वस्तुएं खुद उत्पादित करें महिलाएं

भागलपुर : शोभानपुर में तीसरे दिन बुधवार को गांधी उत्सव की शुरुआत ग्राम भ्रमण से हुआ. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए अतिथियों ने भ्रमण का निर्णय लिया. भ्रमण से लौटने के बाद गांधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव व मोक्षदा बालिका विद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि गांव की महिलाएं जितनी […]

भागलपुर : शोभानपुर में तीसरे दिन बुधवार को गांधी उत्सव की शुरुआत ग्राम भ्रमण से हुआ. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए अतिथियों ने भ्रमण का निर्णय लिया. भ्रमण से लौटने के बाद गांधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव व मोक्षदा बालिका विद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि गांव की महिलाएं जितनी सशक्त होंगी,

समाज उतना ही बलवान होगा. महिलाएं अपनी जरूरत की वस्तुएं खुद उत्पादन करें, ताकि समाज समृद्ध हो सके और महिलाएं आत्मनिर्भर. वाराणसी से आयीं तनुजा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को पर्दे से बाहर आकर अपने झिझक को दूर कर एक समृद्ध गांव बनाने में जुटना चाहिए. ग्रामीण महिलाओं ने पूनम देवी से चरखा की बारीकियों को सीखा. इससे पहले ग्राम भ्रमण में तनुजा मिश्रा, विनोद, आनंदी दास, पुलिन बिहारी दुबे, मनोज मीता और ग्रामीण थे.

दूसरे सत्र की शुरुआत गांव के बच्चों के मंजूषा कला प्रशिक्षण से हुई. मंजूषा कलाकार विसुधानंद और अनुकृति मिश्र द्वारा बच्चे को मंजूषा कला के महत्व और उसके बनने में कहानी को बताया. सात से नौ वर्ग के बच्चे के बीच भाषण प्रतियोगिता, क्विज व कविता पाठ हुआ. संध्या सत्र में योजन संकल्प समारोह में समाजसेवी मुकुटधारी अग्रवाल, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, चंदन शुक्ला, आलोक अग्रवाल, अजय
कनोडिया, शोभानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नारायण मांझी, पैक्स अध्यक्ष कमलेश्वरी मंडल, हलधर मंडल, शशिधर मंडल की उपस्थिति में सेवा भारती के सचिव सुधीर सिंह के द्वारा गांधी के विचारों के प्रति 208 दीप प्रज्वलित कर संकल्प लिया गया. श्री मिश्रा ने कहा कि यह गांव और पंचायत आनेवाले दिनों में अनोखा होगा. चंदन शुक्ला ने संस्था द्वारा बनाये जानेवाले गांधी आश्रम की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गीत का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें