18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की अव्यवस्था से बिगड़ी विधि-व्यवस्था

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. कंपनी की लापरवाही व मनमानी से जहां अव्यवस्था का माहौल बना था, वहीं इससे अब लोगों की जान तक जाने लगी है. अगरपुर में ताजिया जुलूस पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार से दो लोगों की मौत इसका ताजा उदाहरण है. इसके अलावा […]

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. कंपनी की लापरवाही व मनमानी से जहां अव्यवस्था का माहौल बना था, वहीं इससे अब लोगों की जान तक जाने लगी है. अगरपुर में ताजिया जुलूस पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार से दो लोगों की मौत इसका ताजा उदाहरण है. इसके अलावा लोग सड़क पर उतरने लगे हैं और मार-काट तक ही नौबत आने लगी है. कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि कंपनी की अव्यवस्था ने विधि-व्यवस्था बिगड़ दी है.

बावजूद संज्ञान नहीं लिया गया है. कंपनी बेफिक्र है. हालांकि, कुछ कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक न तो कंपनी पर कार्रवाई की कोई बात हुई है और न ही इनके अधिकारियों पर शिकंजा कसा गया है. फ्रेंचाइजी कंपनी में कई विभागीय सेक्शन है, जिसके हर सेक्शन में जिम्मेदार पदाधिकारी नियुक्त हैं. इनके आदेश का फॉलो कर्मचारी करते हैं. अगरपुर में हुई घटना में जितना जिम्मेदार कर्मचारी हैं, उससे कहीं ज्यादा उस सेक्शन के पदाधिकारी. बावजूद पदाधिकारी घटना से बचे हुए हैं. बिजली चालू और बंद करना अधिकारियों के निर्देश पर होता है. इधर, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अबतक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है. जिला प्रशासन की ओर से ऊर्जा विभाग तक को भी रिपोर्ट नहीं किया जा सका है.

जांच रिपोर्ट सौंपने में अभी देरी
अगरपुर की घटना में ग्रामीण विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील गवास्कर की टीम सोमवार को ही जांच कर लौट गयी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सौंपा नहीं गयी है. अधिकारियों की मानें, तो रिपोर्ट में अभी देरी है.
गड़बड़ायी व्यवस्था की रिपोर्ट करेगा बेसा
पिछले तीन दिनों से गड़बड़ायी बिजली व्यवस्था पर बेसा अपने हेडक्वार्टर को रिपोर्ट करेगा. रिपोर्ट तैयार करने के लिए अपने इंजीनियरों को नियुक्त किया है. इंजीनियरों की टीम तार टूटने, मौत होने, बिजली कट आदि की रिपोर्ट तैयार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें