21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिवल में ऑफरों की बरसात

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के मौसम में शॉपिंग फेस्टिवल ग्राहकों के लिए सौगात है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि मनचाहे खरीद पर उपहार भी मिले. दुकान के संचालक ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर […]

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के मौसम में शॉपिंग फेस्टिवल ग्राहकों के लिए सौगात है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि मनचाहे खरीद पर उपहार भी मिले. दुकान के संचालक ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकता है. उपहार जीतने के लिए पीकेएसएफ स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम 5676774 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. शॉपिंग फेस्टिवल का वाट्सअप नंबर 7781900406 है.

इन्होंने दी जानकारी : शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल स्मार्ट सर्च इंटरप्राइजेज व ग्रीन चिली रेस्टोरेंट ने अपने प्रतिष्ठान की विशेषता व ऑफर की जानकारी दिये.

ग्रीन चिली रेस्टोरेंट में ढेरों ऑफर

एसपी ऑफिस के समीप स्थित ग्रीन चिली रेस्टोरेंट फेस्टिवल के देखते हुए ढेरों ऑफर लाये गये हैं. इसमें नॉनवेज पर 10 प्रतिशत व तंदूर आइटम पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यहां 200 रुपये तक के व्यंजन का ऑर्डर देने पर होम डिलिवरी फ्री है. संचालक दिलीप मिश्रा ने बताया कि यहां मटन हैदराबादी 220 रुपये प्लेट, दम बिरयानी 200 रुपये, वेज बिरयानी 120 रुपये प्लेट, मटन कस्सा 240 रुपये प्लेट उपलब्ध है. यहां के डिश ग्राहकों को खास पसंद आ रहा है. आमलोगों के लिए सामान्य थाली 60 रुपये में उपलब्ध है. इसमें चावल, दाल, भुजिया, सब्जी, पापड़, अचार व सलाद रहते हैं. पनीर कोल्हापुरी 150 व पनीर जायकेदार 160 रुपये प्लेट व मटर मसाला यहां खास है.

200 रुपये की खरीदारी पर मिलेगा उपहार

शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों व प्रतिष्ठानों में न्यूनतम 200 रुपये की खरीदारी कर उपहार पा सकते हैं. संबंधित दुकानों में अधिक से अधिक खरीदारी करें और इस मौका को हाथ से जाने नहीं दें.

स्मार्ट सर्च में ऑफर की बहार

आरबीएसएस सहाय रोड स्थित स्मार्ट सर्च इंटरप्राइजेज में केन स्टार के होम अपलायंसेस, लॉएड के एलइडी व इंटेक्स की एलइडी टीवी पर ग्राहकों को दुर्गा पूजा से दीवाली तक छूट दी जा रही है. प्रोपराइटर उदित कुमार ने बताया कि दशहरा मेले में ग्राहकों की सुविधा के लिए मारवाड़ी पाठशाला में स्मार्ट सर्च के स्टॉल सजाये गये हैं, ताकि लोग उक्त कंपनी के ऑफर की जानकारी ले लाभ उठा सकें. केन स्टार होम अपलायंसेस पर 15 प्रतिशत की छूट, लॉएड की एलइडी टीवी के 32 इंच पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इंटेक्स के 24 व 32 इंच के एलइडी टीवी पर 10 प्रतिशत की छूट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें