नारायणपुर : प्रखंड के बलाहा गंगा घाट में गुरुवार को सुबह लगभग 10:30 बजे स्नान करने के दौरान मधुरापुर की रोजी खातून (15) की डूबने से मौत हो गयी. रोजी मध्य विद्यालय नाथ बाबा टोला मधुरापुर में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. अासपास में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि राजी अपनी तीन सहेलियाें के साथ गंगा स्नान कर रही थी. अचानक वह गहरे पानी में चली गयी. उसकी सहेलियों ने शोर मचाया, तो मौके पर ग्रामीण पहुंचे. गोताखोर ने रोजी का शव बाहर निकाला.
सूचना मिलने पर बीडीओ सतेंद्र सिंह व भवानीपुर के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ गंगा घाट पर पहुंचे. मृतका की मां के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत बालिका के पिता जाकिर अली की पांच साल पहले गंभीर बीमारी से मौत हो गयी थी.
रोजी दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम छाया है. मुखिया शांति देवी ने आपदा पदाधिकारी सह सीओ से मृतका के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. सीओ ने कहा कि जांच के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मृतका के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.