17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबाड़ी बाजार समिति की जमीन कितनी, निगरानी को देना होगा जवाब

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति की जमीन कितनी है, उसमें कितने दुकानदारों को बसाया गया. खाली जमीन का रकबा क्या है, इन तमाम सवालों का जवाब बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी(वि) से मांगा जायेगा. निगरानी की ओर से घोटाले की जांच को लेकर बाजार समिति का वह नक्शा भी खोजा जा रहा है, जो बागबाड़ी […]

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति की जमीन कितनी है, उसमें कितने दुकानदारों को बसाया गया. खाली जमीन का रकबा क्या है, इन तमाम सवालों का जवाब बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी(वि) से मांगा जायेगा. निगरानी की ओर से घोटाले की जांच को लेकर बाजार समिति का वह नक्शा भी खोजा जा रहा है, जो बागबाड़ी बाजार समिति कार्यालय से गायब है. उस नक्शे में ही बाजार समिति का सीमांकन के बारे में उल्लेख है. बाजार समिति के फिर से बसाने के लिए नक्शा बना था,

वह भी जांच के दौरान काम आयेगा. बता दें कि बाजार समिति के नक्शा में कई जगहों पर सड़क के लिए छोड़ी गयी जगह पर दुकान का प्लॉट आवंटित कर दिया गया. कुछ प्लॉट को मंदिर बनाने के नाम पर छोड़ा गया, फिर उसे पैसे लेकर अलॉट कर दिया. यह सभी कारनामे उस समय बागबाड़ी में बाजार समिति में तैनात कर्मियों ने किये. निगरानी के सूत्रों के अनुसार, जिस जगह पर बाजार समिति द्वारा ग्रामीण हाट बसाया जा रहा था, उस जमीन की मलकियत के कागज भी देखे जायेंगे.

प्रशासक ने भी खाली जमीन पर दुकान देने पर जतायी थी आपत्ति
बाजार समिति में खाली प्लॉट पर भी नये दुकान के निर्माण को लेकर आपत्ति जतायी थी. प्रशासक ने बाजार समिति के दिये निर्देश में मामले को लेकर जिक्र किया है. ऐसी गतिविधि को समिति के नियम का उल्लंघन माना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें