21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूटा गुस्सा: घोघा में पावर स्टेशन कर्मी को बनाया बंधक, पकड‍़तल्ला पीएसएस को पांच घंटे बंद रखा, हंगामा

घोघा: अप्रत्याशित बिल मे बढ़ोतरी और बिजली आपूर्ति में कटौती से आजिज घोघा के बिजली उपभोक्ताओं ने दूसरे दिन सोमवार को शहर से सटे पकड़तल्ला पावर सब स्टेशन पहुंचकर बटन चालक को बंधक बनाकर तीन घोघा, शिवनायायणपुर-1 एकचारी-1 फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप कर दिया. आक्रोशित उपभोक्ता कंट्रोल रूम में घुसकर दोपहर12 से 5 बजे […]

घोघा: अप्रत्याशित बिल मे बढ़ोतरी और बिजली आपूर्ति में कटौती से आजिज घोघा के बिजली उपभोक्ताओं ने दूसरे दिन सोमवार को शहर से सटे पकड़तल्ला पावर सब स्टेशन पहुंचकर बटन चालक को बंधक बनाकर तीन घोघा, शिवनायायणपुर-1 एकचारी-1 फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप कर दिया. आक्रोशित उपभोक्ता कंट्रोल रूम में घुसकर दोपहर12 से 5 बजे तक धरने पर जमे रहे.

स्थानीय प्रशासन व बिजली कंपनी के अधिकारी धरना पर बैठे उपभोक्ता को नजरअंदाज करते हुए मौकै पर नहीं पहुचे. देर शाम करीब पांच बजे बीडीओ आरएल निगम मौके पर पहुचे और उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी दिग्विजय सिंह से फोन पर घोघा में वर्षों से व्याप्त बिजली संकट के निदान लिए वार्ता किया. वार्ता के क्रम में तकनीकी खामी के कारण अत्यधिक लोड की बात सामने आयी. घोघा सहित अन्य फीडरों में बिजली कटौती कर रोटेशन का आधार पर बिजली दी जा रही है. अंततः शिवनारायणपुर फीडर को घोघा फीडर से अलग करने की बात तय होने पर आक्रोशित बिजली ऊपभोक्ताओ का धरना देर शाम 5.20 बजे समाप्त हुआ.

भदेर पावर सब स्टेशन को बंद कराया : बिजली संकट से त्रस्त आक्रोशित घोघा के बिजली उपभोक्ताओं ने पकड़तल्ला पीएसएस की विद्युत आपूर्ति को करीब पांच घंटे तक ठप कर दिया था, इससे जुड़े घोघा, शिवनारायणपुर-1 व एकचारी-1 फीडर सहित ग्रामीण इलाके की बिजली सुबह से शाम तक बंद रही. देर रात कहलगांव के श्यामपुर के उपभोक्ताओं ने अपने क्षेत्र की बिजली बंद रहने के खिलाफ भदेर पावर सब स्टेशन को बंद करा दिया.
बिजलीकर्मी झुलसा
घोघा उपभोक्ताओ द्वारा वार्ता के बाद जबरन घोघा को शिवनारायण फीडर से अलग करने की जिद के कारण बिजली कंपनी के स्टाफ दामोदर (40) द्वारा फीडर की लाइन हटाने के क्रम मेंं शाट लगने से वह झुलस गया. उसे फौरन एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें