भागलपुर: बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम में भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता रामाज्ञा कुमार एवं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार सहित विभाग के एक अन्य अभियंता शामिल हैं. सोमवार शाम लगभग छह बजे गठित टीम जांच के […]
भागलपुर: बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम में भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता रामाज्ञा कुमार एवं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार सहित विभाग के एक अन्य अभियंता शामिल हैं. सोमवार शाम लगभग छह बजे गठित टीम जांच के लिए कहलगांव पहुंची. इस टीम लगभग एक घंटे तक जांच की. उन्होंने क्षतिग्रस्त प्वाइंट का मुआयना किया. जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अरुण कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम का गठन किया है. गठित टीम पहले दिन सोमवार को जांच कर लौटी है.
कहलगांव बटेश्वर गंगा पंप परियोजना का नहर का बांध बीते मंगलवार को उद्घाटन से पहले ही टूट गया था. इससे अफरा-तफरी मच गयी थी. नहर का पानी कहलगांव एनटीपीसी के आवासीय परिसर में प्रवेश कर गया था. यह परियोजना लगभग 38 साल पहले शुरू हुई थी. नहर क्षतिग्रस्त होने के चलते आयोजित उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया था.
ध्वस्त केनाल का निर्माण नयी एजेंसी करेगी
एनटीपीसी के अंडरपास के ध्वस्त मुख्य केनाल का निर्माण विभाग द्वारा नयी एजेंसी को सौंप दिया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस केनाल का निर्माण आरसीसी लाइन के आधार पर कराया जायेगा. निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए चीफ इंजीनियर ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. केनाल निर्माण के लिए श्रीराम कंस्ट्रक्शन को काम दिया गया है. इसके लिए प्राक्कलन विभाग को भेजा गया है. दशहरा के बाद केनाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
एनटीपीसी अंडरपास पुनर्निर्माण को राजी
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अरुण कुमार ने बताया कि बैठक में एनटीपीसी के अफसर अंडरपास निर्माण कराने को राजी हो गये हैं. हालांकि सब कुछ तय होने के बाद अंत में यह बात सामने आयी कि एनटीपीसी मुख्यालय से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही प्रबंधन अंडरपास का फिर से निर्माण करायेगा.