18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक, तो आइवीएफ से बनें मां

भागलपुर: 40 की उम्र के बाद अंडाशय में अंडे के बनने की प्रक्रिया धीमी होने लगती है. एेसे में अगर फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो मां बनने की इच्छुक महिलाओं को तत्काल ही आइवीएफ करा लेना चाहिए. इसके कराने से पहले कुछ जरूरी जांच व दवा लेनी पड़ती है. फिर मां बनने की राह आसान […]

भागलपुर: 40 की उम्र के बाद अंडाशय में अंडे के बनने की प्रक्रिया धीमी होने लगती है. एेसे में अगर फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो मां बनने की इच्छुक महिलाओं को तत्काल ही आइवीएफ करा लेना चाहिए. इसके कराने से पहले कुछ जरूरी जांच व दवा लेनी पड़ती है. फिर मां बनने की राह आसान हो जाती है. अब तो ये प्रक्रिया भागलपुर शहर में बेहतर व सुरक्षित तरीके से की जाने लगी है.

बड़ी संख्या में महिलाएं इस तकनीक का इस्तेमाल करके अपने सूने आंगन में खुशियों के फूल खिला चुकी हैं. ये कहना है बांझपन रोग विशेषज्ञ सह आइवीएफ व आइयूआइ एक्सपर्ट डॉ सीमा चाैधरी का. डॉ चाैधरी प्रभात खबर द्वारा आयोजित हेल्थ बुलेटिन के तहत पाठकों के सवालों का जवाब दे रही थी.

उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला की फेलोपियन ट्यूब बंद(ब्लॉक)हो, टीबी की बीमारी हो, उसकी ओवरी में अंडा न बन रहा हो या फिर कम बन रहा (इसे पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम भी कहते हैं) हो, 50 साल से अधिक उम्र के बाद मां बनने की इच्छा हो, मेनोपॉज हो चुका हो, प्री-मैच्योर ओवेरियन फेल्योर यानी 30 साल की उम्र में ही पीरियड बंद हो गया हो तो महिला को आइयूआइ या फिर आइवीएफ करा लेना चाहिए.

सवाल : मेरी उम्र 38 साल है दो बेटी क्रमश: आठ व छह साल है. गर्भस्थ शिशु में ग्रोथ न होने के कारण डेढ़ साल पहले चार माह का एबार्शन हो गया था. तब से कंसीव नहीं कर पा रही हूं. चार माह से माहवारी एक से दो दिन में ही खत्म हो जा रहा है.
मोना, भागलपुर
जवाब : लगता है आपमें अंडे बनना कम हो रहा है. फिर भी एक बार आप टीएसएच करा लें. फिर रिपोर्ट के साथ मुझसे मिल लें. समस्या का निदान हो जायेगा.
सवाल : मेरी शादी जून 2002 में हो चुकी है और 38 साल उम्र है. काॅर्डियक यॉक सेल अब्सेंट है. जांच के बाद ठीक नहीं हुआ. वर्तमान में फायब्रायड सिस्ट होने के साथ-साथ मेरा फेलोपियन ट्यूब ब्लॉक है.
कविता साहा, इशाकचक
जवाब : अगर माहवारी के दाैरान ब्लीडिंग ज्यादा नहीं हो रहा है और फायब्राइड का साइज बड़ा नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये कभी-कभी अपने आप ही ठीक हो जाता है. फेलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो आप जितनी जल्दी हो सके आइवीएफ करा लें. क्यूंकि बढ़ती उम्र के साथ गर्भधारण करने की क्षमता कम होती जाती है.
सवाल : मेरी उम्र 39 साल है. शादी के दस साल हो चुके हैं. पटना में कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन जांच-दवा से कोई फायदा नहीं हुआ. दो साल पहले आइवीएफ व तीन बार आइयूआइ कराया लेकिन कंसीव नहीं कर पा रही हूं.
कृष्णा कुमारी, भागलपुर
जवाब : फॉलिकल बनना शायद बंद हो गया है. एक बार आप आइवीएफ/आइवीएफ एक्सपर्ट डॉक्टर से मिल लें. थोड़ी जांच-इलाज के बाद एक बार फिर से आइवीएफ ट्राई करें. कंसीव कर लेंगी आप.
सवाल : उम्र 33 साल है और शादी को पांच साल बीत चुके हैं. कई महिला चिकित्सक से जांच कराया. इलाज भी कराया लेकिन मां बनने में अब तक सफलता नहीं मिल रही. यहां तक जांच में हम पति-पत्नी में कोई कमी भी नहीं मिला. क्या करुं.
किरन देवी, सन्हौला
जवाब : एक बार आप पिछले सभी रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से संपर्क करें. मुझे लगता है कि आप दोनों की एक बार फिर कुछ जरूरी जांच व इलाज करनी होगी. फिर आप मां बन सकेंगी.
सवाल : सात साल पहले रूमेटाइट्स आर्थराइटिस है. तब से दवा चल रहा है. अब कंसीव नहीं कर पा रही हूं. क्या करुं.
बिल्किस बेगम, नरगा
जवाब : एक बार आप अपनी इलाज व रिपोर्ट के साथ मिल लें. आपकी कुछ जरुरी जांच करनी होगी. पूरी संभावना है कि आप आइवीएफ के जरिये मां बनने में सफलता हासिल कर लेंगी.
(सवाल पूछने वाली महिलाओं का नाम व पता बदल दिया गया है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें