भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने मंगलवार को दिन भर बरारी से आदमपुर चौक तक घोषित कटौती की. शाम के बाद लाइन ब्रेकडाउन हो गयी. इससे बरारी व आसपास के इलाके की बत्ती गुल हो गयी. कंपनी ने बरारी विद्युत उपकेंद्र की 33 हजार वोल्ट की लाइन को मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 से शाम […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने मंगलवार को दिन भर बरारी से आदमपुर चौक तक घोषित कटौती की. शाम के बाद लाइन ब्रेकडाउन हो गयी. इससे बरारी व आसपास के इलाके की बत्ती गुल हो गयी. कंपनी ने बरारी विद्युत उपकेंद्र की 33 हजार वोल्ट की लाइन को मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 से शाम चार बजे तक बंद रखा. लाइन चालू करने के समय बारिश से बरारी हाइस्कूल के सामने 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया और बरारी इलाके की बिजली ठप हो गयी.
शाम लगभग छह बजे बिजली चालू तो हुई, लेकिन ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से लोगों को आधी रात तक बिजली संकट से जूझना पड़ा. मिरजानहाट फीडर भी दोपहर 11 बजे ब्रेकडाउन हो गया. लगभग चार घंटे के बाद दोपहर तीन बजे लाइन रिस्टोर कर आपूर्ति बहाल करायी गयी, लेकिन इस फीडर से जुड़े सिकंदरपुर, गोभी बाड़ी, गुड़हट्टा चौक, इशाकचक, लालूचक समेत दर्जनों मोहल्ले को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. कंपनी के अधिकारी का कहना है कि दुर्गा पूजा को लेकर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस के लिए बरारी विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन पर रखा गया था.
मंगलवार शाम चार बजे के बाद बारिश होते ही पूरे शहर की बिजली ठप हो गयी. फ्रेंचाइजी कंपनी ने तमाम विद्युत उपकेंद्र व इसके फीडर को बंद करा दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि कंपनी ने आखिरकार आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस क्या किया.
सबौर और आसपास इलाके में लगभग छह घंटे तक बिजली ठप रही. दोपहर 11 बजे कटी बिजली शाम चार बजे लौटी. जब लौटी तो बारिश होते ही फिर कट गयी. छह घंटे तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
फ्रेंचाइजी कंपनी बार-बार मेंटेनेंस के नाम पर शहर की िबजली आपूिर्त बाधित कर रही है और इसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. बिजली संकट को लेकर लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. किसी भी दिन यह आक्रोश फूटेगा और लोग सड़क पर उतर जायेंगे.
आज मध्य व दक्षिणी शहर में बिजली रहेगी ठप
फ्रेंचाइजी कंपनी ने बुधवार को सिविल सर्जन व आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को बंद रखने का फैसला लिया है. मेंटेनेंस को लेकर दोपहर 10.30 से शाम चार बजे तक मध्य व दक्षिणी शहर की बिजली ठप रहेगी. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र व आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, हबीबपुर, कजरैली व आकाशवाणी फीडर से जुड़े आठ लाख से ज्यादा आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा.