21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडिटोरियम हो, तो रुकेगा कला प्रतिभाओं का पलायन

कला केंद्र में संस्कृतिकर्मियों के बीच परिचर्चा में बोले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के परफॉर्मिंग आर्ट्स के एचओडी डॉ ओमप्रकाश भारती भागलपुर : कला-संस्कृति को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार की कभी भी कोई पारदर्शी नीति नहीं रही है. किसी के चुनावी घोषणापत्र में कला को जगह तक नहीं मिली है. बिहार में […]

कला केंद्र में संस्कृतिकर्मियों के बीच परिचर्चा में बोले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के परफॉर्मिंग आर्ट्स के एचओडी डॉ ओमप्रकाश भारती

भागलपुर : कला-संस्कृति को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार की कभी भी कोई पारदर्शी नीति नहीं रही है. किसी के चुनावी घोषणापत्र में कला को जगह तक नहीं मिली है. बिहार में प्रतिभाओं का पलायन हो रहा है. परिस्थितियों को बदलने के लिए हमारा संगठित होना जरूरी है. जब तक यहां पर ऑडिटोरियम व आर्ट कॉम्पलेक्स नहीं होगा, तब तक कला प्रतिभा का पलायन होता रहेगा. उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के परफॉर्मिंग आर्ट्स के एचओडी डॉ ओमप्रकाश भारती ने रविवार को कही. मौका था संस्कृति भारती की ओर से कला केंद्र में बिहार में कला एवं कलाकारों की स्थिति एवं भविष्य की योजनाएं विषयक परिचर्चा का.
एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के ड्रामा एलुमनाई संघ के अध्यक्ष हरिशंकर ने कहा कि ऑडिटोरियम के लिए नौ करोड़ रुपये तक का प्रावधान है. बस एकजुट होकर मांग उठाने की जरूरत है.
परिचर्चा में सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, दरभंगा, पूर्णिया व अन्य जिले के 50 से अधिक संस्कृतिकर्मियों व कलाकारों ने हिस्सा लिया. उन्होंने टीएमबीयू, बीएनएमयू समेत प्रदेश भर में नाट्यकला व अन्य विधाओं की पढ़ाई शुरू करने एवं इंटर स्तर भी लागू करने की मांग की गयी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा रंगकर्मी चैतन्य प्रकाश ने कहा कि मध्यप्रदेश में नाट्य विद्यालय, यूपी में भारतेंदू नाट्य अकादमी खुल सकती है, तो बिहार में क्यों नहीं. धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी रंजीत ने किया. रंगकर्मी दिवाकर घोष, इप्टा के संजीव कुमार दीपू, अालय के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, परिधि के राहुल ने भी कला संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये. इस मौके पर संतोष ठाकुर, साहिल, असम के ड्रामा निदेशक कृष्णा दयाल नाथ, सिक्किम के तुलसी खनाल आदि उपस्थित थे.
सर्वे संतु निरामया का लिया संकल्प
स्वागत. स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे अश्विनी चौबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें