भागलपुर : शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे भीखनपुर और मिरजानहाट फीडर एक साथ ब्रेकडाउन हो गया. भीखनपुर फीडर दोपहर लगभग दो बजे चालू तो गया मगर, मिरजानहाट फीडर शाम चार बजे से पहले चालू नहीं हो सका. रात आठ बजे सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र ही ब्रेकडाउन हो गया. इस लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र […]
भागलपुर : शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे भीखनपुर और मिरजानहाट फीडर एक साथ ब्रेकडाउन हो गया. भीखनपुर फीडर दोपहर लगभग दो बजे चालू तो गया मगर, मिरजानहाट फीडर शाम चार बजे से पहले चालू नहीं हो सका. रात आठ बजे सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र ही ब्रेकडाउन हो गया. इस लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र भी ठप हो गया. भीखनपुर फीडर सहित घंटाघर, खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार की आपूर्ति फेल हो गयी और मध्य शहर अंधेरे में डूब गया.
फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों का यह कहना रहा कि भीखनपुर फीडर ब्रेकडाउन नहीं हुआ था. भीखनपुर गुमटी नंबर-तीन पर पोल खड़ा किया जा रहा था, जिससे फीडर को शटडाउन पर रखा गया. गुड़हट्टा चौक के नजदीक 11 हजार वोल्ट के तार में फॉल्ट आने से मिरजानहाट फीडर ब्रेकडाउन हुआ था. पुलिस लाइन के पीछे 33 हजार वोल्ट के तार का जंफर कट जाने से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र बेकडाउन हुआ और यह लाइन दुरुस्तीकरण के बाद रात 12 बजे तक आपूर्ति बहाल हो सकी.
टीटीसी उपकेंद्र पर किया हंगामा
बिजली की अघोषित कटौती से आजिज होकर खरमनचक के लोग शनिवार की देर रात 11 बजे टीटीसी विद्युत केंद्र पर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे से पूरे इलाके में बिजली काट दी गयी. रात 10 बजे खलीफाबाग, बूढानाथ व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी, मगर नया बाजार में बिजली आपूर्ति ठप थी. कई घंटे तक बिजली कट के कारण वहां के उपभोक्ता टीटीसी केंद्र आये. वहां पर विरोध जताने पर केंद्र से बिजली आपूर्ति हुई, मगर लोगों के घर पहुंचने पर दोबारा बिजली कट गयी. बिजली कट का सिलसिला लगातार जारी रहा. आखिरकार उपभोक्ता दोबारा केंद्र में आकर कर्मी को खरी-खोटी सुनायी. अंत में बिजली आपूर्ति के दुरुस्त होने पर उपभोक्ता अपने घर वापस लौटे.