भागलपुर : कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार की सुबह होमगार्ड जवान की लोडेड राइफल गायब हो गयी. कलेक्ट्रेट की सुरक्षा को लेकर तैनात होमगार्ड के जवानों की रात की ड्यूटी के दौरान कोई मॉनीटरिंग नहीं होती है. रात के समय दो-दो घंटे की पाली वाइज ड्यूटी के लिए चार होमगार्ड जवान हैं. मगर घटना की रात होमगार्ड जवान सुखदेव प्रसाद मंडल व रामनरेश मंडल बगैर बताये अवकाश पर था. इसकी खबर जिम्मेदार अफसर को भी नहीं थी. आधी रात के बाद तैनात दो होमगार्ड में से एक डीएम कार्यालय के बरामदे पर तो दूसरा सामान्य शाखा के गेट पर बने बरामदे पर सो गया. बता दें कि डीएम कार्यालय सहित स्थापना, सामान्य, विधि, आपूर्ति व गोपनीय शाखा की सुरक्षा को लेकर चार होमगार्ड जवान की विशेष ड्यूटी है.
कलेक्ट्रेट की सुरक्षा भगवान भरोसे, नहीं होती है मॉनीटरिंग
भागलपुर : कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार की सुबह होमगार्ड जवान की लोडेड राइफल गायब हो गयी. कलेक्ट्रेट की सुरक्षा को लेकर तैनात होमगार्ड के जवानों की रात की ड्यूटी के दौरान कोई मॉनीटरिंग नहीं होती है. रात के समय दो-दो घंटे की पाली वाइज ड्यूटी के लिए चार होमगार्ड जवान हैं. मगर घटना की रात […]
होमगार्ड के क्षेत्रीय कमांडेंट ने कहा: चल रही जांच, बर्खास्तगी की होगी कार्रवाई
होमगार्ड के क्षेत्रीय कमांडेंट पवन कुमार सिंह ने शनिवार को घटना को लेकर ड्यूटी पर तैनात सभी होमगार्ड जवानों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सबसे पहले गायब राइफल को खोजना है. मौके की जांच करने पर यह लग रहा है कि घटनास्थल तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राइफल की सुरक्षा करना वहां पर तैनात सभी होमगार्ड की जवाबदेही है. इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement