कार्रवाई. रेल पुलिस ने इंटरनेट कैफे में की छापेमारी, पकड़ा गोरखधंधा
Advertisement
तत्काल टिकट बनाने वाला गिरफ्तार
कार्रवाई. रेल पुलिस ने इंटरनेट कैफे में की छापेमारी, पकड़ा गोरखधंधा सुलतानगंज : रेल पुलिस ने शुक्रवार को सुलतानगंज के स्टेशन रोड स्थित इंटरनेट कैफे यूनिक डाउनलोड ट्रेवल्स में छापेमारी कर इसके संचालक मो अफरोज आलम को फर्जी आइडी पर रेलवे का तत्काल टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. रेल पुलिस ने कैफे से […]
सुलतानगंज : रेल पुलिस ने शुक्रवार को सुलतानगंज के स्टेशन रोड स्थित इंटरनेट कैफे यूनिक डाउनलोड ट्रेवल्स में छापेमारी कर इसके संचालक मो अफरोज आलम को फर्जी आइडी पर रेलवे का तत्काल टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. रेल पुलिस ने कैफे से कई टिकट व सीडी बरामद किये हैं. मो अफरोज लंबे समय से फर्जी आइडी पर तत्काल टिकट बनाने का गोरखधंधा कर रहा था. गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने कार्रवाई किया. वह लोगों से मनमाना पैसे लेकर टिकट उपलब्ध कराता था.
पूछताछ में कैफे संचालक ने बताया कि मेरे भाई मुन्ना के नाम से तत्काल टिकट बनाने का लाइसेंस था, जिसकी अवधि कई माह पूर्व खत्म हो गयी थी. छापेमारी में आरपीएफ के एसआइ कुलदीप, एएसआइ विवेक प्रसाद और स्थानीय थाना की पुलिस शामिल थी.
बिना लाइसेंस के चल रहे कई कैफे : शहर में कई कैफे नियम-कानून को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं. हाल के दिनों में शहर में दर्जनों कैफे खुल गये हैं. कैफे में ग्राहकों से कोई आइडी प्रूफ लिये बिना ही काम किया जाता है. कैफे में ऑनलाइन काम कराने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रहती है. इसकी आड़ में कई संदिग्ध लोग भी कैफे में अपना काम करा लेते हैं. शुक्रवार को रेल पुलिस की कार्रवाई के बाद कैफे संचालकों में हड़कंप मच गयी. कई कैफे संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये. साइबर अपराधी भी कैफे से ही एटीएम का पिन पूछकर बैंक खाते से पैसे उड़ाने जैसी घटना को अंजाम देते हैं.
कैफे संचालक ने एक नाम से बना रखे थे कई ईमेल आइडी
रेल पुलिस ने जब्त किये कई टिकट
अफरोज ने बताये कई लोगों के नाम
आरपीएफ प्रभारी श्रीमन तिवारी ने बताया कि कैफे संचालक द्वारा कई जगहों पर तत्काल टिकट बनाने का गोरखधंधा किये जाने की सूचना मिली है. कैफे में एक ही नाम से तीन अलग-अलग ई मेल आइडी भी मिले. कैफे के कंप्यूटर, यूपीएस आदि की भी जांच की गयी. कैफे संचालक के विरुद्ध रेल थाना भागलपुर में मामला दर्ज कराया गया है. इसके खिलाफ 20 अगस्त को भी आरपीएफ पोस्ट भागलपुर में मामला दर्ज हुआ था. वह दो-तीन साल से यह धंधा कर रहा था. अफरोज ने कई और लोगों के नाम बताये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement