21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर व गोराडीह प्रखंडों में भी राशि की अवैध निकासी, अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप

जगदीशपुर/ गोराडीह : सृजन घोटाले की चल रही जांच में यह बात सामने आयी है कि जगदीशपुर व गोराडीह प्रखंडों से भी राशि की अवैध निकासी हुई है. जगदीशपुर में लगातार खातों को खंगालाने का काम चल रहा है. हालांकि यहां पर किस मद के पैसे की हेरा-फेरी हुई है. इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो […]

जगदीशपुर/ गोराडीह : सृजन घोटाले की चल रही जांच में यह बात सामने आयी है कि जगदीशपुर व गोराडीह प्रखंडों से भी राशि की अवैध निकासी हुई है. जगदीशपुर में लगातार खातों को खंगालाने का काम चल रहा है. हालांकि यहां पर किस मद के पैसे की हेरा-फेरी हुई है. इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है. सृजन घोटाले का तार जगदीशपुर व गोराडीह से जुड़ने पर

जगदीशपुर व गोराडीह…
यहां के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी बारीकी से खातों की जांच कर रहे हैं. बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यहां से भी पैसे की हेरा-फेरी हुई है. समुचित जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इन दोनों प्रखंडों से किसके कहने पर किन लोगों ने पैसे जमा कराये, प्रखंड के कौन से अधिकारी और कर्मी इस खेल में संलिप्त थे. इन बातों का खुलासा होना बाकी है.
गोराडीह प्रखंड में 25 लाख का गबन :
गोराडीह प्रखंड में 25 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2008 से लेकर 2012 के बीच भिन्न-भिन्न तिथियों में प्रखंड कार्यालय से दो करोड़ 24 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में जमा कराये गये थे. इसके बाद बैंक की ओर से एक करोड़ 99 लाख रुपये प्रखंड को वापस किये गये. शेष 25 लाख रुपये जमा नहीं कराये गये. अधिकारी दिन रात लगातार खाता मिलान करने में जुटे हुए हैं.
क्या कहते हैं बीडीओ
गोराडीह के बीडीओ प्रभात केसरी ने बताया कि खातों की जांच में 25 लाख के गबन की बात सामने आयी है. दो करोड़ 24 लाख बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा कराये गये थे. 25 लाख को छोड़कर बाकी राशि वापस की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें