भागलपुर : सृजन कार्यालय में इन्वेंट्री का काम तकरीबन एक सप्ताह से चल रहा है. बताया जाता है कि दस्तावेज की सूची बना ली गयी है. गुरुवार से सृजन कार्यालय में एक कपड़े दुकान की साड़ियों और अन्य कपड़े को सूचीबद्ध किया जा रहा है. साड़ियों की संख्या को देखते हुए कहा जा रहा है कि एक सप्ताह केवल साड़ियों की गिनती करने में लग जायेगा.
उसके साथ महंगे कपड़े का काफी मेल हैं. उसे भी सूचीबद्ध किया जा रहा है. बता दें कि अंदर सिल्क कपड़ों का एक शोरूम भी है जो सृजन क्रिएशन के नाम से जाना जाता था. इसका उद्घाटन सिने कलाकार शक्ति कपूर ने किया था. इसमें सिल्क के कपड़े का भंडार है. वहीं सृजन मामले पर सीबीआइ कार्यरत है, लेकिन उनकी दिनचर्या की किसी को कोई खबर नहीं होती है.