भागलपुर : सृजन में कई ग्रामीण महिलाओं ने अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई के पैसे भी जमा कराये थे. ये पैसा उनको वापस मिलेगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. ऐसी महिलाएं कई दिनों से सृजन का चक्कर काट रहीं हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. भागलपुर आये राजद […]
भागलपुर : सृजन में कई ग्रामीण महिलाओं ने अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई के पैसे भी जमा कराये थे. ये पैसा उनको वापस मिलेगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. ऐसी महिलाएं कई दिनों से सृजन का चक्कर काट रहीं हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. भागलपुर आये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी ये महिलाएं मिली थी ताकि उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस मिल सके.
किसी ने बच्चों को पढ़ाई के लिए तो किसी ने बेटी की शादी के लिए तो किसी ने अपने बुढ़ापे के सहारे के लिए जीवन भर की कमाई जमा करा थी. अब उनको कुछ उपाय नहीं दिख रहा है. महिलाओं ने कहा कि यदि उनकी जाम राशि वापस नहीं की गयी तो वे लोग सामूहिक रूप से सृजन गेट के सामने आत्मदाह करेंगी.
महिलाओं ने बताया अपना दर्द: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर की नागेंद्र यादव की पत्नी मंजू देवी सृजन के पासबुक खाता संख्या 3818, सिकन्दर यादव की पत्नी कल्पना देवी खाता संख्या 4775, उपेंद्र यादव की पत्नी फूलन देवी खाता नं. जे ओ /645, प्रकाश यादव की पत्नी रूबी देवी खाता नं. जे ओ /695, मोकल यादव की पत्नी राधा देवी खाता संख्या जे ए / 645 सहित दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं ने सृजन द्वारा निर्गत अपना पासबुक दिखाते हुए बताया कि सभी की 20 हजार से एक लाख तक से ज्यादा राशि जमा है. यदि पैसा नहीं मिला तो हम बर्बाद हो जायेंगे. मंजू देवी ने कहा कि हम तो एक लाख फिक्स किये हैं. हम महिलाओं के पास जो जमा पूंजी था सब सृजन में जमा कर दिया. बेटी सयानी है, कैसे उसका विवाह होगा. कैसे पढ़ेंगे बच्चे. कैसे कटेगी जिंदगी. हम बीमार होंगे तो कहां से करा सकेंगे इलाज. महिलाएं ये कहते हुए फफक फफक कर रो पड़ी. महिलाओं ने कहा कि सृजन महाघोटाला हुआ इसमें हम गरीब महिलाओं का कसूर क्या है. हमने तो विश्वास कर अपने जीवन भर की कमाई जमा कर दी थी.
हालांकि पीड़ित महिलाओं ने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद से मिलने के बाद हमें आशा की किरण दिखाई दी है. हमें हमारी राशि नहीं मिली तो लालू जी हमलोगों के साथ धरना प्रदर्शन में भी शामिल होंगे. ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया है.
भागलपुर आये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मिली थी ये महिलाएं
इन महिलाओं ने अपनी गाढ़ी कमाई सृजन में किया था जमा
कई अहम जानकारी रखनेवाला नजारत लिपिक अमरेंद्र फरार है