21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन के दो और पद धारक ने अग्रिम जमानत की लगायी अर्जी

जिला सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अर्जी हुई दाखिल सबौर थाना में समिति के सभी पद धारक पर है मामला दर्ज भागलपुर : सृजन के दो और पद धारक अर्पणा वर्मा व राज रानी वर्मा ने जिला सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में बुधवार को अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी है. इस अर्जी में सृजन महिला […]

जिला सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अर्जी हुई दाखिल

सबौर थाना में समिति के सभी पद धारक पर है मामला दर्ज
भागलपुर : सृजन के दो और पद धारक अर्पणा वर्मा व राज रानी वर्मा ने जिला सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में बुधवार को अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी है. इस अर्जी में सृजन महिला विकास सहयोग समिति के दैनिक कार्य व उनके द्वारा किये गये फर्जीवाड़े से पद धारक ने अनभिज्ञता जाहिर की है. पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के माध्यम से दोनों आरोपित ने फंसाने का आरोप लगाया है. सृजन समिति की पद धारक रूबी कुमारी के खिलाफ अग्रिम जमानत पर 18 सितंबर को अगली सुनवाई तिथि निर्धारित है.
यह है मामला
सहकारिता विभाग ने सृजन के सभी पद धारकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सबौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस आरोप में पदधारक में अध्यक्ष शुभलक्ष्मी प्रसाद, सचिव रजनी प्रिया, सीमा देवी, जसीमा खातून, राज रानी वर्मा, अर्पणा वर्मा, रुबी कुमारी, रानी देवी, सुनीता देवी, झुना देवी हैं. उक्त सभी 10 पदधारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें