25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम पर फर्जी टीसी देने का आरोप, ग्रामीणों में रोष

मध्य विद्यालय सिलहन का मामला सन्हौला : प्रखंड के मध्य विद्यालय सिलहन के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने पैसे लेकर छात्रों को फर्जी टीसी देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन यहां से जो छात्र चाहे वह पैसे देकर टीसी ले सकता है. इसकी शिकायत […]

मध्य विद्यालय सिलहन का मामला

सन्हौला : प्रखंड के मध्य विद्यालय सिलहन के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने पैसे लेकर छात्रों को फर्जी टीसी देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन यहां से जो छात्र चाहे वह पैसे देकर टीसी ले सकता है. इसकी शिकायत सिलहन खजूरिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों और क्षेत्र के विधायक सदानंद सिंह से की है. उन्होंने प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है मामला : मध्य विद्यालय सिलहन के प्रभारी रफीक आलम ने छात्र अमन कुमार के नाम से पांचवीं पास का टीसी दिया गया है. अमन यहां नहीं पढ़ता है. अमन कुमार ने इसी साल नवोदय प्रवेश परीक्षा में पास किया है. जब उसके टीसी को अनुसंशित करने की वारी आयी, तो बीइओ विद्यालय से अमन कुमार के नामांकन से संबंधित पुराना रजिस्टर मांगा, जो प्रधानाध्यापक ने प्रस्तुत नहीं किया. इस कारण उसके टीसी का सत्यापन नहीं हो पाया और अमन का नवोदय विद्यालय में नामांकन भी नहीं हो पाया. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में अपना दामन बचाने के लिए स्कूल के रजिस्टर में हेरफेर किया जा रहा है.
कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण दीपक कुमार महतो, विद्यालय की सचिव बबीता देवी, अर्चना देवी, सुभाष पासवान, हीरालाल मंडल, परमानंद पोद्दार, सुभाष चंद्र ठाकुर, नीरज कुमार सिंह, गुरुदेव पासवान का कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. विद्यालय में 550 छात्र-छात्रा नामांकित हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करते हुए पठन-पाठन का माहौल ठीक किया जाये, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.
कहते हैं बीइओ : बीइओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में जिला शिक्षा कार्यालय से जांच का निर्देश मिला है. टीसी सत्यापन के लिए प्रभारी से रजिस्टर व अन्य कागजात मांगे गये थे, लेकिन प्रभारी द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. डीइओ से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
प्रभारी प्रधानाध्यापक मो रफीक ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं. मैंने अमन कुमार को पांचवीं कक्षा का सही टीसी दिया है. उसका नामांकन विधिवत हुआ है. मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें