18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम-डिप्टी सीएम के इस्तीफा देने तक होगा आंदोलन

भागलपुर : सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर युवा राजद ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के उनके पद पर बने रहने तक सृजन घोटाले […]

भागलपुर : सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर युवा राजद ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के उनके पद पर बने रहने तक सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी होगी. ऐसे में जब तक सीएम-डिप्टी सीएम अपने-अपने पद से इस्तीफा नहीं देे हैं, तब तक युवा राजद आंदोलन करता रहेगा.

राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि सृजन घोटाले में भाजपा, जदयू नेताओं की संलिप्तता जगजाहिर है. धरने की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो मेराज अख्तर चांद व संचालन मो उस्मान ने किया. धरने की समाप्ति पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. ज्ञापन के जरिये सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सृजन घोटाले की सीबीआइ जांच कराये जाने की मांग की गयी.

धरने पर युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव, विश्वजीत कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, हरेराम ठाकुर, दिलखुश यादव, दिवाकर यादव, पवन यादव, मो अफजल हुसैन, अवधेश यादव, मो आजाद अंसारी, सुबोध पासवान, अरविंद यादव, मनीष कुमार, शिशिर कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

सूबे भर में हुआ युवा राजद का धरना : अरुण
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि आज युवा राजद द्वारा सृजन घोटाले के विरोध में सूबे के सभी जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके जरिये सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के इस्तीफा की मांग व सृजन घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की गयी. जब तक सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस्तीफा नहीं देंगे तब तक युवा राजद का आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के दूसरे चरण के तहत युवा राजद 16 सितम्बर को गर्दनीबाग, पटना में एक दिवसीय उपवास दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें