भागलपुर : सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर युवा राजद ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के उनके पद पर बने रहने तक सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी होगी. ऐसे में जब तक सीएम-डिप्टी सीएम अपने-अपने पद से इस्तीफा नहीं देे हैं, तब तक युवा राजद आंदोलन करता रहेगा.
राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि सृजन घोटाले में भाजपा, जदयू नेताओं की संलिप्तता जगजाहिर है. धरने की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो मेराज अख्तर चांद व संचालन मो उस्मान ने किया. धरने की समाप्ति पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. ज्ञापन के जरिये सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सृजन घोटाले की सीबीआइ जांच कराये जाने की मांग की गयी.
धरने पर युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव, विश्वजीत कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, हरेराम ठाकुर, दिलखुश यादव, दिवाकर यादव, पवन यादव, मो अफजल हुसैन, अवधेश यादव, मो आजाद अंसारी, सुबोध पासवान, अरविंद यादव, मनीष कुमार, शिशिर कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.