नवगछिया : सृजन घोटाले का संबंध नवगछिया में भी उजागर हुआ है. बात सामने आयी है कि नवगछिया के विभिन्न प्रखंडों की सरकारी योजनाओं की राशि सृजन के खाते में जमा हो रही थी. इनमें बाढ़ राहत अनुदान, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास शामिल हैं. खास कर जिन विभागों के खाता बैंक आॅफ बड़ौदा व बैंक ऑफ इंडिया में थे, उन विभागों से सरकारी योजनाओं की राशि में हेरफेर व घोटाले की आशंका है. बिहपुर, खरीक, नारायणपुर, रंगरा, इस्माइलपुर, गोपालपुर,
नवगछिया प्रखंडों की सरकारी योजनाओं के पैसा सृजन घोटाले की भेंट चढ़ जाने की आशंका जतायी जा रही है. जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नवगछिया के बीडीओ राजीव रंजन व अन्य पदाधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रहे हैं. बैंक ऑफ इंडिया व बैंक आॅफ बड़ौदा के खातों में व्यापक अनियमितता सामने आने की बात कही जा रही है. बुधवार को जांच पूरी हो जाने की संभावना है और गुरुवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. नवगछिया में इस बात की चर्चा है कि यहां के कौन सफेदपोश इस घोटाले में संलिप्त है.