भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच के आंच में अब मेहनतकश कर्मचारी भी तपने लगे हैं. कर्मचारियों का वेतन रुक गया है. पर्व-त्योहार का समय है जबकि जिला प्रशासन के कर्मचारी वेतन मिलने की बाट जोह रहे हैं. समाहरणालय के करीब डेढ़ सौ जबकि सहकारिता विभाग के भी 51 कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिल पाया है. दशहरा का त्योहार करीब है जिसके कारण कर्मचारी शिद्दत के साथ वेतन मिलने का इंतजार कर रहे हैं. नजारत विभाग सीबीआइ के सवालों के जवाब देने में पस्त है.
विभागीय कर्मचारियों को दूसरे कार्यों के लिए वक्त नहीं मिल रहा. जानकारी के मुताबिक सृजन घोटाले के कारण बैंक अकाउंट से लेकर तमाम खाता-बही की जांच चल रही है. खजाने के पाई-पाई हिसाब का मिलान किया जा रहा है. सरकार से मिले फंड और खर्च की गयी राशि का मिलान किया जा रहा है. इसलिए वेतन अभी तक जारी नहीं किया जा सका है. जिला प्रशासन के द्वारा सहकारिता विभाग से छह बिंदुओं की जानकारी मांगी गयी है.