इधर स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सड़क की धूल को हटाने के लगभग 42 लाख रुपये की दो क्लीनिंग मशीन मंगायी गयी है. लेकिन इस मशीन से शहर की एक दो सड़कों की सफाई ही सकेगी क्योंकि आधे से अधिक मुख्य सड़क इस मशीन लायक नहीं हैं. बता दें कि पांंच साल पहले निगम ने भी लगभग पांच लाख रुपये की मशीन खरीद की थी, लेकिन उसका एक माह भी सही तरीके से प्रयोग नहीं किया गया. निगम ने बाद में उसे कंपनी को वापस लाैटा दिया. वहीं निगम द्वारा कुछ माह पहले शहर के मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड में लाये गये प्लास्टिक के डस्टबीन उसी तरह बेकार पड़े हुए हैं. कुछ दिन तक उसका उपयोग ठीक तरह से हुआ, लेकिन कहीं डस्टबीन में कूड़ा भरा हुआ है तो बहुत सा डस्टबीन नाला में भी पड़ा हुआ है. कई जगहाें पर रखे गये डस्टबीन इसी तरह बेकार हो गये. कई तो टूट गये हैं.
Advertisement
पूजा में भी बरकरार रहेगा सफाई का संकट
भागलपुर: बकरीद की तरह दुर्गापूजा में भी शहर में सफाई संकट हल होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. डेढ़ माह होने वाला है, लेकिन अभी तक निगम में एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है. निगम के लाख चाहने के बाद भी निगम सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट रही है. शहर के मुख्य […]
भागलपुर: बकरीद की तरह दुर्गापूजा में भी शहर में सफाई संकट हल होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. डेढ़ माह होने वाला है, लेकिन अभी तक निगम में एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है. निगम के लाख चाहने के बाद भी निगम सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट रही है. शहर के मुख्य मार्ग की सफाई तो किसी तरह हो जा रही है, लेकिन गली-मोहल्ले में सफाई व्यवस्था लचर है.
बहुत सी जगहाें पर कूड़ा इसी तरह बजबजा रहा है. डेढ़ माह पहले निगम के एक से 36 वार्ड की सफाई व्यवस्था पूरी तरह दो सफाई एजेंसी के जिम्मे थी. एक साल से इसी दो सफाई एजेंसी से इन वार्ड की सफाई होती थी. लेकिन दोनों एजेंसियों को हटाने के बाद मानव संसाधन की आपूर्ति के लिए अभी तक किसी सफाई एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है.
10 ट्रैक्टर भी अभी तक नहीं लिये गये भाड़े पर
एजेंसी के जाने के बाद निगम के पास ट्रैक्टर की कमी हो गयी. दोनाें एजेंसी के पास 15 ट्रैक्टर थे. निगम के पास भी अपने ट्रैक्टर हैं. लेकिन उसे 10 और ट्रैक्टर की आवश्यकता है. निगम की स्थायी समिति की बैठक में दो बार भाड़े पर ट्रैक्टर लेने की बात कही गयी थी. लेकिन अभी तक ट्रैक्टर भाड़े पर नहीं लिया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement