लोक संवाद .भागलपुर और मुंगेर रेंज के सभी नौ जिलों में गोष्ठी का आयोजन
Advertisement
175 थानों में पुलिस ने सुनी जनता की समस्या
लोक संवाद .भागलपुर और मुंगेर रेंज के सभी नौ जिलों में गोष्ठी का आयोजन रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर सभी जिलों में आयोजित हुआ लोक संवाद गोष्ठी, लोगों ने अपनी परेशानी पुलिस के समक्ष रखी भागलपुर : भागलपुर और मुंगेर रेंज के सभी नौ जिलों के 175 थानों में शनिवार की शाम चार […]
रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर सभी जिलों में आयोजित हुआ लोक संवाद गोष्ठी, लोगों ने अपनी परेशानी पुलिस के समक्ष रखी
भागलपुर : भागलपुर और मुंगेर रेंज के सभी नौ जिलों के 175 थानों में शनिवार की शाम चार से पांच बजे तक एक साथ लोक संवाद गोष्ठी हुई. सभी नौ जिलों के सभी थानों में लोगों ने पुलिस के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं और उसके निराकरण पर विचार किया गया. भागलपुर रेंज के डीआइजी और मुंगेर रेंज के प्रभारी डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर लोक संवाद गोष्ठी हुई. पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. डीआइजी ने लोक संवाद गोष्ठी के दौरान मुंगेर एसपी आशीष भारती के साथ वहां के कासिम बाजार थाने में मौजूद रहे.
अपराधी इकट्ठा होते हैं, सीसीटीवी लगाया जाये : शनिवार काे बरारी थाना क्षेत्र में आयोजित लोक संवाद गोष्ठी में लोगों ने शिकायत की है कि सब्जी चौक और मधु चौक पर रोजाना काफी संख्या में असामाजिक तत्व इकट्ठा होते हैं.
इससे लोगों को परेशानी होती है. लोगों ने पुलिस से वहां सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया. इसके अलावा गंगा नदी में चलने वाले अवैध नाव के परिचालन पर रोक और अतिक्रमण हटाने का आग्रह पुलिस से किया. कोतवाली थाना क्षेत्र में आयोजित लोक संवाद गोष्ठी में ट्रैफिक की समस्या और महिला पुलिस की कमी के अलावा तातारपुर में लोगों ने पुलिस से शिकायत करने पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement