30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद, अतिक्रमण व शराब के मुद्दे उठे

कहलगांव : शहर से 10 किमी दूर कैरिया पंचायत के जंगल गोपाली गांव में शनिवार को एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल की मौजूदगी में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन हुआ. झारखंड से सटे गांव होने के कारण अतिक्रमण व शराब बिक्री से संबंधित मामले आये. ग्रामीणों ने पुलिस से प्राथमिक विद्यालय, छोटी कैरिया से अतिक्रमण हटाने […]

कहलगांव : शहर से 10 किमी दूर कैरिया पंचायत के जंगल गोपाली गांव में शनिवार को एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल की मौजूदगी में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन हुआ. झारखंड से सटे गांव होने के कारण अतिक्रमण व शराब बिक्री से संबंधित मामले आये. ग्रामीणों ने पुलिस से प्राथमिक विद्यालय, छोटी कैरिया से अतिक्रमण हटाने की मांग की. बैठक में थानाध्यक्ष वैदिक पाठक, मुखिया चंद्रशेखर मंडल, सरपंच मुकेश मंडल आदि मौजूद थे.

पीरपैंती . प्रखंड के दुर्गाचरण उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को पुलिस पब्लिक लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन आरक्षी निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुआ. ज्यादातर जमीन से संबंधित समस्याएं सामने आयीं. जिप सदस्य ने सिमाना-चटाइयां गांव को पीरपैंती थाना क्षेत्र में समाहित करने की मांग की. बैठक में अनि विनोद कुमार झा, राम नवलीन सिंह, फूदेनी पासवान, जिप सदस्य पप्पू यादव, प्रमुख रश्मि कुमारी, मुखिया पवन यादव आदि मौजूद थे.
जगदीशपुर . बलुआचक के पंचायत सरकार भवन में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी की मौजूदगी में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें ऑटो चालकों की मनमानी के कारण लग रहे जाम लगने, जमीन विवाद, रास्ता विवाद, बालू उठाव से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि इलाके में कहीं भी अवैध शराब के धंधे और बालू उठाव के बारे में जानकारी मिले, तो पुलिस को सूचना दें. बैठक में मुखिया मुकेश मंडल, सरपंच जवाहर यादव आदि मौजूद थे.
सुलतानगंज. भीरखुर्द व आलमगीरपुर में संवाद गोष्ठी का आयोजन किया. दोनों जगह थानाध्यक्षों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया. गोष्ठी में सुलतानगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अकबरनगर के थानाध्यक्ष विकास कुमार, मुखिया सुमन कुमार यादव आदि मौजूद थे. वहीं बाथ थाना क्षेत्र में मवि रसीदपुर में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
सन्हौला . ताड़र महाविद्यालय ताड़र के परिसर में आयोजित लोक संवाद गोष्ठी में लोगों ने सड़क-नाली से संबंधित समस्याएं, प्रखंड में खराब पड़े आठ राजकीय नलकूप, नहर की बदहाली, गांधी मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने जैसे मुद्दे उठाये. पुलिस ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया. बैठक में सन्हौला के थाना प्रभारी पवन कुमार, ताड़र कॉलेज के प्राचाय डॉ प्रदीप कुमार सिंह, अनि प्रमोद राय, रणविजय सिंह, सअनि पुराण टुड्डू, राजेश कुमार, मो मकबूल आदि मौजूद थे.
शाहकुंड. मवि दीनदयालपुर में आयोजित गोष्ठी में सिंचाई के लिए बंद पड़े नाले को खुलवाने व सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की. इधर सजौर थाना क्षेत्र के चाड़ा गांव के पंचायत सरकार भवन में डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन हुआ. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने सिंचाई नाला को सहमति से शुरू करने का भरोसा दिया. बैठक में विपिन बिहारी सिंह, विनय सिंह, भवीश कुमार, साधो यादव, किशोर झा, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
नवगछिया . नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष ने लोगों को अपना नंबर देते हुए कहा कि कभी किसी प्रकार की परेशानी हो, तो सूचना दें. रंगरा थाना, परबत्ता थाना सहित सभी थाना क्षेत्र में संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के मवि में थानाध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में गोष्ठी हुई. बिहपुर. बिहपुर थाना की ओर से सोनवर्षा में लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता बीडीओ सत्येंद्र कुमार व संचालन थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने किया.
मौके पर बिहपुर आरपीएफ ओपी के उपप्रभारी निरीक्षक मन्नू तिवारी, जीआरपी के सूर्यमणि पांडेय, महंत नवलकिशोर दास, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, इरफान आलम आदि मौजूद थे. वहीं झंडापुर ओपी द्वारा मवि झंडापुर में लोक संवाद कार्यक्रम का आयेजन ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह के संचालन में हुआ.
खरीक : खरीक थाना अध्यक्ष सुदिन राम की अध्यक्षता में खरीक में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नारायणपुर . नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में बीडीओ सत्येंद्र सिंह व थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश की मौजूदगी में संवाद गोष्ठी हुई. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा व बैरिस्टर सिंह ने आदि मौजूद थे.
ढोलबज्जा . कदवा दियारा पंचायत के मवि पकरा टोला कदवा में कदवा ओपी थाना प्रभारी फुलेश्वर कुंवर नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि छोटे-मोटे विवाद गांव में सुलझाने का प्रयास करें. आपस में झगड़ने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. बैठक में सरपंच सिराज साह, उपमुखिया प्रेमलता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें