भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के लीची बगान के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एसएम कॉलेज की छात्र फूल कुमारी (18) को अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. इसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. अपराधियों ने छात्र के बांये हाथ में गोली मारी. गोली हाथ को चीरते हुए पेट में जा लगी. घटना के समय छात्र का छोटा भाई मोंटी कुमार भी उसके साथ था. अपराधी दो की संख्या में थे और बाइक पर सवार थे.
घटना को अंजाम देकर वे खंजरपुर की ओर भाग निकले. सड़क पर अंधेरा रहने के कारण मोंटी अपराधियों की बाइक का नंबर या उनका चेहरा नहीं देख सका. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. डॉक्टरों की टीम छात्र के पेट से गोली को निकालने में जुट गयी है. जख्मी छात्र कोयला घाट (रपटगंज) आदमपुर निवासी अशोक यादव की पुत्री है और एसएम कॉलेज में बी कॉम में पढ़ती है.
सब्जी खरीद कर जा रही थी छात्रा
घटना का चश्मदीद जख्मी फूल कुमारी का छोटा भाई मोंटी है. उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ आदमपुर चौक से रात में सब्जी खरीद कर घर जा रहा था. रास्ते में लीची बगान के पास पीछे से बाइक पर दो युवक आये और दीदी को गोली मार कर चलते बने. सब कुछ इतनी हड़बड़ी में हुआ कि पहले तो कुछ समझ में नहीं आया. क्षण भर में ही दीदी के हाथ से खून बहने लगा. तब हमलोगों को लगा कि दीदी को गोली मार दी गयी है. तब तक बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो चुके थे. खून रोकने के लिए मोंटी ने अपना बनियान खोल कर फूल के हाथ में बांध दिया. उस समय यह पता नहीं चला कि गोली पेट में भी लगी है. फूल को लेकर मोंटी सीधे घर गया और वहां से तुरंत उसे जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. अपराधी कौन थे और उसने किस मंशा से फूल को गोली मारी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. परिजन भी घटना के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना
घटना के बाद परिजनों ने आदमपुर थाने को घटना की सूचना नहीं दी. इस कारण अपराधियों को भागने का भरपूर मौका मिल गया. अस्पताल पहुंचने पर किसी तीसरे ने आदमपुर थानाध्यक्ष को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक, एएसआइ जर्मन दास अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. छात्र के ओटी में रहने के कारण पुलिस रात में उसका बयान नहीं ले सकी. पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रही है.