भागलपुर : कालाजार को जड़ से उखाड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कागजों में एसपी (सिंथेटिक पैराथायराइड) का छिड़काव कराता रहा और कालाजार एक-एक करकेलोगों को अपना शिकार बनाता रहा. स्वास्थ्य विभाग की नींद तब टूटी जब तीन दिन के अंदर सदर हॉस्पिटल में कालाजार के पांच मरीज इलाज के लिए भर्ती हो गये. चार सितंबर को कालाजार के पांच मरीजों को डिस्चार्ज करके घर भेजा गया. आनन-फानन में सिविल सर्जन ने प्रभावित प्रखंड के गांवों का दौरा किया और छिड़काव से वाकिफ हुए.
Advertisement
कालाजार का कहर, पांच मरीज पहुंचे सदर अस्पताल
भागलपुर : कालाजार को जड़ से उखाड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कागजों में एसपी (सिंथेटिक पैराथायराइड) का छिड़काव कराता रहा और कालाजार एक-एक करकेलोगों को अपना शिकार बनाता रहा. स्वास्थ्य विभाग की नींद तब टूटी जब तीन दिन के अंदर सदर हॉस्पिटल में कालाजार के पांच मरीज इलाज के लिए भर्ती हो गये. चार सितंबर […]
मां-बेटी समेत पांच का चल रहा सदर हॉस्पिटल में इलाज: सदर हॉस्पिटल में तीन से पांच सितंबर के बीच कालाजार के पांच मरीज इलाज के लिए भर्ती किये गये. इनमें एक ही परिवार के मां-बेटी समेत तीन लोग हैं. तीन सितंबर को अस्पताल के वार्ड नंबर 14 में कहलगांव प्रखंड के जोठियाना गांव के जय कुमार साह (60), चार सितंबर को शाहकुंड प्रखंड के दीन दयालपुर गांव के विकास मांझी की पत्नी इना देवी (20), बेटी करिश्मा कुमारी (3) व भतीजा चंदन मांझी (22) को इमरजेंसी के बेड नंबर एक, दो व तीन पर तथा पांच सितंबर को सन्हौला प्रखंड के इनकमास गांव के मो इब्राहिम के पुत्र तबरेज आलम (14) को वार्ड नंबर 14 में भर्ती कराया गया. इन मरीजों का डॉ विनय कृष्ण सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है.
दो साल में 61 कालाजार के मरीज, मुआवजे आधे से कम को ही नसीब : कालाजार के मरीज को कुल 7100 रुपये दिया जाता है, जिसमें 6400 रुपये मरीज के हक में जाता है. आंकड़े बताते हैं कि कुल कालाजार के मरीजों में करीब आधे से भी कम लोगों को ही कालाजार का 6400 रुपये मिला. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का दावा कि भागलपुर में 21 अगस्त से जिले के दस ब्लॉक में एसपी (सिंथेटिक पैराथायराइड) का छिड़काव किया जा रहा है. खरीक व इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ से छिड़काव का काम अभी बाधित है. बावजूद कालाजार के मामले आते ही जा रहे हैं. अभियान में छिड़काव करने के लिए 19 टीम का गठन किया गया है. अभियान के तहत 12 ब्लॉक के 84 गांव के 70,360 घरों में छिड़काव होना है.
इस साल अब तक 34 लोग हो चुके हैं कालाजार के शिकार : इस साल 6 अगस्त 2017 तक कालाजार के 34 मामले की रिपोर्टिंग हुई, उससे लगता है कि जिले में एक बार फिर कालाजार अपना फन फैलाने लगा है. साल 2016 में जहां कुल कालाजार के मामले 27 थे, वहीं सिर्फ अगस्त 2017 तक ही कालाजार के मरीजों का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया. इनमें से एक मरीज को एंबीजोम का रिएक्शन होने से पटना रेफर किया गया, जबकि दो मरीज लामा (लीव अंगेस्ट मेडिकल एडवाइस) हो गये. अगर कालाजार की रफ्तार यहीं रही तो साल बीतते कालाजार मरीजों का आंकड़ा इस साल 50 पार कर जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement