18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर, दारोगा, निगम पदाधिकारी सहित कई लोगों को सृजन ने किया उपकृत

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मी की मिलीभगत से सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में सृजन की खाताधारी व खुद को रजनी प्रिया की निजी सचिव बतानेवाली महिला के पत्र से हड़कंप मच गया है. महिला ने मुख्यालय से लेकर भागलपुर के सभी वरीय प्रशासनिक व […]

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मी की मिलीभगत से सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में सृजन की खाताधारी व खुद को रजनी प्रिया की निजी सचिव बतानेवाली महिला के पत्र से हड़कंप मच गया है. महिला ने मुख्यालय से लेकर भागलपुर के सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में सृजन से पैसे लेनेवाले कई ऐसे लोगों के नाम उजागर किये हैं, जिनकी चर्चा अभी तक नहीं हुई. महिला ने अपने पत्र में प्रोफेसर, दारोगा, पत्रकारों व कई अधिकारियों पर सृजन से पैसा लेने का आरोप लगाया है. भागलपुर एसएसपी पत्र में लिखे तथ्यों की जांच करा रहे हैं.

खुद को सृजन की खाताधारी और सृजन की सचिव रजनी प्रिया की निजी सचिव बतानेवाली महिला ने अधिकारियों को लिखा पत्र
महिला ने अपने पत्र में लिखा, टीएनबी के दो प्रोफेसर, पत्रकारों, गोराडीह के एक पूर्व थानाध्यक्ष व निगम में बड़े पद पर काबिज लोगों ने सृजन से फायदा लिया
महिला ने मुख्यालय से लेकर भागलपुर के सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी को भेजा पत्र
एक महिला प्रोफेसर के साथ ही एक चर्चित प्राध्यापक ने हाल ही में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की डील तीन लोगों के ग्रुप से की है. इन तीनों व्यक्तियों के नजदीकी संबंध पूर्व के एक प्रशासनिक अधिकारी से रहे हैं.
बांका निवासी मिश्रा टाइटिल वाले चार लोग व इनके पांच मित्रों ने सृजन के पैसों से बांका व अन्य जगहों पर संपत्ति अर्जित की. इन सभी का संबंध जयश्री ठाकुर से होने की बात भी पत्र में कही गयी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसों की डील करने में बरारी के एक व्यक्ति ने अहम भूमिका अदा की. वह बैंक आॅफ बड़ौदा और इंडियन बैंक का विशिष्ट ग्राहक है. उसका दोनों बैंकों के हेड ऑफिस के कुछ अधिकारियों से भी संबंध रहा है.
गोराडीह के एक पूर्व थानाध्यक्ष की अकूत संपत्ति का राज भी सृजन से मिली राशि को बताया गया है. पत्र में लिखा है कि मनोरमा देवी ने उक्त थानाध्यक्ष को स्कॉर्पियो खरीदने के लिए पैसे दिये थे.
एडीएम राजीव रंजन का संबंध भागलपुर के ही एक और एडीएम से है. यह एडीएम भी सृजन से पैसे का खेल करने में शामिल है.
वर्तमान में नगर निगम में उच्च पदधारी को चुनाव लड़ने के लिए रजनी प्रिया ने 27 लाख रुपये दिये थे.
एक प्रतिष्ठित बैंक में कार्यरत एक पीओ के बारे में लिखा है कि इसे भी सृजन से 10 लाख रुपये मिले.
शिक्षा विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति का संबंध मनोरमा देवी से होने का भी आरोप है. वह एक अभियान की राशि सृजन को ट्रांसफर करनेवाला था.
जिला मुख्यालय के एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग में कार्यरत एक लिपिक व उसके एक सहयोगी (वर्तमान में मुंगेर में पदस्थापित) का संबंध सृजन से था. इनके पास अक्सर सृजन के एजेंट बैठे रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें