खरीक : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह हुआ. खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मौजूदा समय टेक्नोलॉजी का है.कृषि और फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए हमें हर हालात में कृषि तकनीक को अपनाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य रहा है कि किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए. खेतों में फसल ऐसे उगाये जाएं, ताकि किसानों को अधिक से अधिक बचत हो और किसानों की आमदनी में तीव्र रफ्तार से बढ़ोतरी हो.
फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लिए जरूरी है किसान अपने खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच करायें. सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय के लोहिया भवन में मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद सिंह ने शिविर लगा कर 50 किसानों को मृदा कार्ड दिया. शिविर में मुख्य अतिथि जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार रवि ने किसानों को सरकार के योजनाओं की जानकारी दी.