भागलपुर : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के सामने अनाज संकट की स्थिति बन सकती है. भारतीय खाद्य निगम(एफसीआइ) अपने बागबाड़ी गोदाम के बजाय नवगछिया स्थित गोदाम से अनाज ढुलाई की पर्ची दे रहा है. नतीजतन एसएफसी गोदाम तक अनाज ढुलाई की रफ्तार धीमी हो गयी है. राशन दुकानों तक राशन की खेप पहुंचने में भी देरी होने लगी है.
सबसे बुरा हाल बांका को लेकर है, जहां नवगछिया स्थित एफसीआइ के गोदाम से अनाज भागलपुर से होकर वहां जा रहा है. एसएफसी सूत्रों के अनुसार, नवगछिया के एफसीआइ गोदाम से अनाज सप्लाई में कई तरह की परेशानी है. अक्सर विक्रमशिला सुत पर जाम लगने की स्थिति में एक दिन में अपेक्षाकृत कम ढुलाई हो पाती है. ऐसे में पटरी पर आयी व्यवस्था एक बार फिर गड़बड़ाने की आशंका है. संभव है कि ढुलाई की धीमी रफ्तार से महीने वाइज अनाज का कोटा भी लैप्स हो जाये.