15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुकेगी डोर स्टेप डिलिवरी

भागलपुर : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के सामने अनाज संकट की स्थिति बन सकती है. भारतीय खाद्य निगम(एफसीआइ) अपने बागबाड़ी गोदाम के बजाय नवगछिया स्थित गोदाम से अनाज ढुलाई की पर्ची दे रहा है. नतीजतन एसएफसी गोदाम तक अनाज ढुलाई की रफ्तार धीमी हो गयी है. राशन दुकानों तक राशन की खेप पहुंचने में भी […]

भागलपुर : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के सामने अनाज संकट की स्थिति बन सकती है. भारतीय खाद्य निगम(एफसीआइ) अपने बागबाड़ी गोदाम के बजाय नवगछिया स्थित गोदाम से अनाज ढुलाई की पर्ची दे रहा है. नतीजतन एसएफसी गोदाम तक अनाज ढुलाई की रफ्तार धीमी हो गयी है. राशन दुकानों तक राशन की खेप पहुंचने में भी देरी होने लगी है.

सबसे बुरा हाल बांका को लेकर है, जहां नवगछिया स्थित एफसीआइ के गोदाम से अनाज भागलपुर से होकर वहां जा रहा है. एसएफसी सूत्रों के अनुसार, नवगछिया के एफसीआइ गोदाम से अनाज सप्लाई में कई तरह की परेशानी है. अक्सर विक्रमशिला सुत पर जाम लगने की स्थिति में एक दिन में अपेक्षाकृत कम ढुलाई हो पाती है. ऐसे में पटरी पर आयी व्यवस्था एक बार फिर गड़बड़ाने की आशंका है. संभव है कि ढुलाई की धीमी रफ्तार से महीने वाइज अनाज का कोटा भी लैप्स हो जाये.

यह है कारण : भागलपुर व बांका में अनाज वितरण को ठीक करने के लिए एफसीआइ ने नवगछिया के अलावा भागलपुर रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर अनाज मंगवाना शुरू किया था. इस वजह से कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से एफसीआइ के बागबाड़ी गोदाम में कम समय में अनाज पहुंच जाये और यहां से भागलपुर व बांका दोनों जगह के एसएफसी गोदाम में सप्लाई हो. मगर श्रावणी मेला को लेकर एफसीआइ के ट्रकों का नो इंट्री में परिचालन बंद हो गया. ढुलाई बंद होने से एफसीआइ ने बागबाड़ी गोदाम से एसआइओ(एक प्रकार की पर्ची, जिससे गोदाम से अनाज लिया जाता है) काटना बंद कर दिया. एफसीआइ की ओर से फिलहाल नवगछिया के गोदाम का एसआइओ दिया जा रहा है. इस समय एफसीआइ के बागबाड़ी गोदाम में 42 हजार बोरा गेहूं का स्टॉक है. मगर एफसीआइ यहां से सप्लाई नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें