सुलतानगंज : मुरारका काॅलेज में बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से मरे बिजली मिस्त्री अरुण राम की पत्नी व परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को काॅलेज के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि काॅलेज के प्राचार्य सुबोध महतो ने श्राद्धकर्म के लिए 40 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था. उन्होंने पैसे शुक्रवार को देने की बात कही थी. जब पैसे मांगने आये, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. रानी देवी ने कहा कि मेरे पास पति के श्राद्ध कर्म के लिए भी पैसे नहीं हैं. कोई मदद करने वाला भी नहीं है. परिवार में एकमात्र मेरे पति ही कमाने वाले थे.
BREAKING NEWS
मुआवजा नहीं मिलने पर बिजली मिस्त्री की विधवा धरना पर बैठी
सुलतानगंज : मुरारका काॅलेज में बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से मरे बिजली मिस्त्री अरुण राम की पत्नी व परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को काॅलेज के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि काॅलेज के प्राचार्य सुबोध महतो ने श्राद्धकर्म के लिए […]
कहते हैं प्राचार्य : कॉलेज के प्राचार्य सुबोध कुमार महतो ने कहा कि मैने मृतक के परिजनों को कॉलेज फंड से 40 हजार रुपये की मदद देने की बात कही थी, लेकिन काॅलेज के वर्सर का कहना है कि काॅलेज फंड से कोई मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है. विश्वविद्यालय को पत्र भेज कर दिशानिर्देश मांगा गया है. वहां से जो आदेश आयेगा उसके अनुसार काम किया जायेगा. काॅलेज के शिक्षकों की भी बैठक बुलायी गयी है, जिसमें मुआवजा देने पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement