भागलपुर : अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद व वरीय उप समाहर्ता दीपु कुमार के साथ फ्रेंचाइजी कंपनी व हड़ताली कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई. एडीएम ने दो टूक कहा कि मांगों को लेकर हड़ताल करने आदि के दौरान अगर बिजली का बेवजह कट लगाया गया, तो ठीक नहीं होगा. कर्मचारियों की हड़ताल से शहर वासियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
आपातकालीन सेवा में बिजली आती है, ऐसे में बिजली कट किये बिना अपने आंदोलन को जारी रखें. अपनी शर्त को फ्रेंचाइजी कंपनी के सामने रखें. उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी से वेतनमान को लेकर सूची देने के लिए कहा.