23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन का फर्जीवाड़ा

राबड़ी देवी के कार्यकाल में सृजन को आवंटित हुई थी जमीन: शाहनवाज भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि सृजन स्कैम की जांच सीबीआइ कर रही है. जिन लोगों ने भी सृजन एनजीओ से जुड़ कर और बैंक अधिकारी से मिल कर सामाजिक संगठन की […]

राबड़ी देवी के कार्यकाल में सृजन को आवंटित हुई थी जमीन: शाहनवाज

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि सृजन स्कैम की जांच सीबीआइ कर रही है. जिन लोगों ने भी सृजन एनजीओ से जुड़ कर और बैंक अधिकारी से मिल कर सामाजिक संगठन की आड़ में यह स्कैम किया है, उनका एक-एक पैसा जांच में बाहर आयेगा. वे एक होटल में पत्रकार वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सृजन की इमेज एक सामाजिक संस्था के रूप में थी. लेकिन यह किसी को मालूम नहीं था कि सृजन बैंक अधिकारी के साथ मिलकर इतना बड़ा स्कैम करेगी.
उन्होंने कहा कि सृजन मामले में राजद कूद रहा है. लेकिन राजद को मालूम होना चाहिए कि सृजन का कार्यालय सबौर अंचल कार्यालय परिसर में है और सृजन को जमीन राबड़ी देवी के समय ही एलॉट की गयी थी.
उन्होंने कहा कि जहां तक फोटो छपने की बात है जनप्रतिनिधि के नाते फोटो छपती रहेगी. उन्होंने कहा कि लालू जी रैली में मेरी तसवीर दिखा रहे थे. मेरी फोटो लालू जी के साथ भी है. विपिन शर्मा का भी नाम लेकर पूछा था रैली में. उन्होंने कहा कि वह उनका राजनीतिक संबंध है. व्यक्तिगत कृत्य के लिए दोषी खुद जिम्मेवार होता है.
श्री हुसैन ने कहा कि लालू जी अपना दाग छुपाने के लिए दूसरे को दागी बना रही है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी और नीतीश कुमार ईमानदारी के सिंबल है. लालू जी खुद सीवान के बाहुबली शहाबुद्दीन और बेटा शॉर्प शूटर के साथ फोटो खिंचवा रहा है. राजद की रैली पूरी तरह फ्लाॅप हो गयी है.
नीतीश कुमार की सरकार में एक बार फिर बिहार प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा. प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंश मणि सिंह, नरेश मिश्रा, नभय चौधरी, विजय सिंह प्रमुख, पुष्पा प्रसाद, लोजपा की संगीता तिवारी, भाजपा की कुमकुम देवी, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार, अजय चौधरी, आलोक सिंह बंटू सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
बोले शाहनवाज
जन प्रतिनिधि हूं, आगे भी लाेगों के साथ मेरी फोटो छपती रहेगी
लालू के साथ भी मेरी फोटो है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें