21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे पक्ष के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

विवादित जमीन पर निर्माण रोकने पहुंची पुलिस कहलगांव : घोघा थाना अंतर्गत जानीडीह (दक्षिणी क्षेत्र) में एक विवादित भूमि पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को घोघा पुलिस रोकने पहुंची, तो निर्माण कार्य कराने वाले पक्ष के एक युवक रविकांत गोस्वामी ने पुलिस के सामने ही अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास […]

विवादित जमीन पर निर्माण रोकने पहुंची पुलिस

कहलगांव : घोघा थाना अंतर्गत जानीडीह (दक्षिणी क्षेत्र) में एक विवादित भूमि पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को घोघा पुलिस रोकने पहुंची, तो निर्माण कार्य कराने वाले पक्ष के एक युवक रविकांत गोस्वामी ने पुलिस के सामने ही अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने किसी तरह उसे रोक कर समझाया और शांत कराया. अनुमंडल न्यायालय में इस विवादित जमीन का मामला लंबित है.

रविकांत का कहना था कि हमारी पैतृक जमीन के जिस हिस्से पर हमारा पुराना मकान था, उसी को तोड़ कर हमलोग नया मकान बनवा रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के सुनील कुमार गोस्वामी का कहना है कि यह जमीन उसके पिता महादेव गोस्वामी ने खरीदी है. अभी अनुमंडल न्यायालय में जमीन को लेकर विवाद लंबित है, तो इस पर कोई निर्माण कार्य कैसे हो सकता है. सारे कागजात हमारे पास हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में गोतियारी विवाद है, जो अनुमंडल न्यायालय में विचाराधीन है.

अंचलाधिकारी आज करेंगे स्थल निरीक्षण : अंचलाधिकारी लंबोदर झा ने बताया कि घोघा थानाध्यक्ष से उन्हें जमीन विवाद की जानकारी मिली है. सोमवार को विवादित स्थल पर जाकर दोनों पक्षों के कागजात का निरीक्षण कर अनुमंडलाधिकारी को रिपोर्ट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें