डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार, नाजिर राकेश झा और फर्जी स्टेटमेंट निकालने वाले वंशीधर झा की रिमांड पूरी, तीनों को वापस जेल भेजा गया
Advertisement
अमित कुमार के घर पर ही बैंक का फर्जी स्टेटमेंट तैयार होता था
डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार, नाजिर राकेश झा और फर्जी स्टेटमेंट निकालने वाले वंशीधर झा की रिमांड पूरी, तीनों को वापस जेल भेजा गया तीनों से गुरुवार की पूरी रात हुई पूछताछ, तिलकामांझी थाना और एसएसपी आवास पर हुई पूछताछ तीनों ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं, उनके बयान पर हस्ताक्षर भी कराये […]
तीनों से गुरुवार की पूरी रात हुई पूछताछ, तिलकामांझी थाना और एसएसपी आवास पर हुई पूछताछ
तीनों ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं, उनके बयान पर हस्ताक्षर भी कराये गये
भागलपुर : सरकारी राशि के फर्जीवाड़ा और उसके बाद फर्जी बैंक स्टेटमेंट और पासबुक को अपडेट करने का काम अमित कुमार के घर पर ही किया जाता था. यह काम वंशीधर से कराया जाता था पर प्रिंटर और कंप्यूटर मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार के कब्जे में ही रहता था. सूत्रों की मानें तो जेल से रिमांड पर लिये गये डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार, नाजिर राकेश झा और घोटाले में फर्जी बैंक स्टेटमेंट निकालने और पासबुक अपडेट करने वाले वंशीधर झा ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं.
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो वंशीधर ने पहले की ही तरह इस बार भी पूछताछ में बताया कि फर्जी बैंक स्टेटमेंट और पासबुक अपडेट करने का काम अमित कुमार के घर ही होता था. पुलिस ने अमित के घर से प्रिंटर जो जब्त किया है पर लैपटॉप पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
तीनों से पूरी रात हुई पूछताछ : रिमांड पर लिये गये डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार, नाजिर राकेश झा और नाजिर वंशीधर से पुलिस और इओयू की टीम ने गुरुवार को पूरी रात पूछताछ की. तीनों से तिलकामांझी थाना और एसएसपी आवास पर पूछताछ की गयी. इन तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उस बयान पर उनके हस्ताक्षर कराये गये. सूत्रों की मानें तो इन लोगों ने बताया है कि इस घोटाले के बड़े खिलाड़ी अभी भी बाहर हैं. पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी है. शुक्रवार की शाम तीनों के मेडिकल जांच के बाद विशेष केंद्रीय कारा में वापस भेज दिया गया.
जेल के खाने से हुआ पेट खराब
विशेष केंद्रीय कारा में बंद डीएम के स्टेनो, राकेश झा और वंशीधर को जेल का खाना सूट नहीं कर रहा. सूत्रों की मानें तो कुछ ही दिन जेल का खाना खाने से इनका पेट खराब हो गया. जेल के अंदर समाचार पत्र भी इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है. विभिन्न वार्ड में घूम कर ये लोग सभी समाचार पत्र पढ़ते हैं. जेल के अंदर सृजन से संबंधित केस की खूब चर्चा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement