भागलपुर : बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ रालोसपा के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी के नगर अध्यक्ष ओम भास्कर के नेतृत्व में खरमनचक स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव किया गया और विरोध में नारे लगाये गये. कार्यालय घेराव के साथ-साथ सड़क पर सांकेतिक जाम भी किया गया. इसके बाद सभी कार्यकर्ता और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के साथियों ने टीचर्स ट्रेनिंग स्थित विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया. रालोसपा के महिला नगर अध्यक्ष पल्लवी शर्मा के साथ महिलाओं ने झाडू और बेलन के साथ प्रदर्शन किया.
नगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शन के पहले बिजली कंपनी के सभी वरीय पदाधिकारी कार्यालय में ताला लगा कर भाग गये. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी, तो बिजली कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. कार्यक्रम में कुणाल सिंह, पप्पम मंडल, जयजीत दत्ता, दीपक चौहान, रवि शेखर भारद्वाज, अविनाश गुप्ता, मंजू कुमारी, श्रीलेखा कुमारी, सपना देवी, विनय पासवान, बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के प्रकाश चंद्र गुप्ता, मो जावेद, चांद झुनझुनवाला सहित कई लोग मौजूद थे.