भागलपुर: आप प्रत्याशी डॉ योगेंद्र ने कहा कि सभी पार्टियां जनतंत्र से धनतंत्र में बदल गयी है. पैसों की लूट मची है. चुनाव आयोग को पूछना चाहिए कि पिछले चुनाव में जिस सांसद की संपत्ति 88 लाख थी, वह पांच वर्षो में सात करोड़ की कैसे हो गयी.
जनप्रतिनिधियों को इसका स्नेत भी बताना चाहिए. पैसों की लूट बंद होनी चाहिए. आज विभिन्न प्रत्याशियों की 250-300 गाड़ियां दौड़ रही है. वह कहां से आ रहा है. वह आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. चुनावी मुद्दे में इसके अलावा सड़क, बिजली, अस्पताल, नियोजित शिक्षक आदि जनता की सभी समस्याएं शामिल हैं. वह पूरे दमखम से चुनाव मैदान में डटे हैं और इसे जीत कर भी दिखाएंगे.