नवगछिया : विनोद यादव हत्याकांड के साल भर बाद भी पुलिस सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. कांड के मास्टरमाइंड नवगछिया के पकरा निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह और रंगरा के भवानीपुर निवासी शातिर कुमोदी यादव के अलावा श्रीपुर के सौरभ सिंह, रसलपुर के रूपेश कुमार उर्फ फौजी, राजीव यादव, पकरा के कमांडो राय उर्फ कमांडो सिंह अभी भी फरार हैं.
इस मामले में नवगछिया पुलिस ने अबतक मील टोला निवासी पिंटू सिंह, रसलपुर के अजीत यादव, सचिन यादव, साधोपुर के प्रमुख पति अरविंद यादव, चापर के नंदकिशोर मंडल, लत्तरा के पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा, राहुल कुमार, पकरा का बालेश्वर सिंह उर्फ बालो, मील टोला निवासी धनंजय सिंह व राजवीर मुकेश को गिरफ्तार किया था.
तीन चरणों में न्यायिक कार्यवाही
जानकारी के अनुसार विनोद यादव हत्याकांड में पहले चरण में दोषी करार दिये गये आरोपितों को सोमवार को सजा दी जायेगी. दूसरे चरण में इस मामले में ट्रायल शुरू हो गया है. तीसरे चरण की कार्यवाही फरार छह आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शुरू होगी.
16 आरोपितों में 10 गिरफ्तार, छह दोषी करार, छह फरार
विनोद यादव हत्याकांड में कुल 12 लोगों को नामजद किया था. पुलिस के अनुसंधान में चार लोगों के नाम सामने आये. इस तरह हत्याकांड में कुल 16 आरोपी हो गये. पुलिस ने 10 को गिरफ्तार किया था. शनिवार को अदालत ने छह को दोषी करार दिया. छह आरोपित फरार चल रहे हैं.
कहते हैं एसडीपीओ : नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि फरार आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.