25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शंकर टॉकीज के पास अपहरण, आरोपित पकड़ाया

नाथनगर : बिषहरी मेला देखने नाथनगर आ रहे झौआकोठी के तीन बाइक सवार छात्रों का शंकर टॉकीज के पास अपराधियों ने अपहरण कर लिया. मारवाड़ी कॉलेज के निकट लाकर पिस्तौल और चाकू के बल पर उनके सारे पैसे छीन लिये. बदमाशों ने उनके मोबाइल को नही छीना. पैसे लेने के बाद बदमाश तीनों को अपहरण […]

नाथनगर : बिषहरी मेला देखने नाथनगर आ रहे झौआकोठी के तीन बाइक सवार छात्रों का शंकर टॉकीज के पास अपराधियों ने अपहरण कर लिया. मारवाड़ी कॉलेज के निकट लाकर पिस्तौल और चाकू के बल पर उनके सारे पैसे छीन लिये. बदमाशों ने उनके मोबाइल को नही छीना. पैसे लेने के बाद बदमाश तीनों को अपहरण कर नाथनगर की तरफ जाने लगे. जाने के क्रम में अपहृत छात्रों ने पुलिस को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया और बाइक गिरा दी.

पुलिस को देखते ही सभी अपहरणकर्ता भाग खडे हुए. हालांकि उनमें से एक युवक को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया. घटना शुक्रवार रात 10:30 बजे की है. तीनो युवकों में आकाश कुमार और अरविंद कुमार झौआकोठी का और एक छात्र कन्हैया कुमार मुंदीचक जा रहने वाला है. पूछताछ में तीनों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वे लोग भागलपुर से मेला देखने बाइक से नाथनगर आ रहे थे. बदमाशों ने तीनों को जबरन बैठा लिया.

कुछ दूर चलने के बाद विवि थाना के आगे मारवाड़ी कॉलेज के रोड में बाइक ले जाकर उनसे सारे पैसे छीन लिये. बाद में पुलिस को देख इन लोगों ने शोर मचाया. गिरफ्तार युवक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर भीमकित्ता का शेषण चौधरी का wबेटा बलराम कुमार है. उसने बताया कि तीनों दोस्तों से कुछ दिन पहले मुरारपुर के पास मारपीट हुई थी. इन तीनों ने इसे झूठे केस में फंसा दिया है. अपहरण की कहानी मनगढंत है. हमलोग सभी साथ में मेला देखने जा रहे थे. पूर्व के मारपीट का बदला लेने के लिए तीनों ने ऐसा किया है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. तीनो छात्रों में अरविंद कुमार का 6000, आकाश कुमार का 500 और कन्हैया कुमार का 800 रुपया छीना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें